कोरोना इफेक्ट: केवल स्थानीय श्रद्धालु ही कर सकेंगे भगवान बद्रीनाथ के दर्शन, यहां-पढ़ें गाइडलाइन
कोरोना वायरस के खतरे के चलते इस बार भगवान बद्रीनाथ के दर्शन केवल स्थानीय श्रद्धालु ही कर सकेंगे. इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई हैं. जिसके बाद सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही दर्शन की अनुमति होगी.
देहरादून: कोरोना संकट काल के बीच भगवान बद्रीनाथ के द्वार स्थानीय श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं. श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर खुद को धन्य मान रहे हैं. इस बीच बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए जिलाधिकारी चमोली द्वारा गाइडलाइन जारी की गई हैं.
अब यात्रा व्यवस्था के तहत भगवान बद्रीनाथ की दर्शन की अनुमति सिर्फ बामणी, माणा गांवों तथा बदरीनाथ नगर पंचायत क्षेत्रों के लोगों को ही दी गई है. चमोली जिले सहित बाहरी प्रदेशों, देशों और उत्तराखंड के अन्य जिलों को लोगों को दर्शन की अनुमति नहीं होगी.
वहीं, बद्रीनाथ धाम में मुख्य द्वार के मचान से ही दर्शनों की व्यवस्था होगी. देवस्थानम बोर्ड द्वारा दर्शनों के लिए निशुल्क टोकन की व्यवस्था की जाएगी. स्थानीय लोग ही केवल सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर पाएंगे. इसके अलावा नगरपंचायत में पंजीकृत 19 साधुओं को भी एसडीएम जोशीमठ दर्शन के लिए जाने की अनुमति देंगे.
फिलहाल 30 जून तक रोजाना बद्रीनाथ धाम में 1200 लोगों को ही दर्शनों की अनुमति दी जाएगी. परिसंपत्तियों की मरम्मत व आंकलन के लिए स्थानीय होटल, गेस्ट हाउस, व्यवसायियों, धर्मशाला संचालकों को भी अनुमति दी गई है. ये व्यवस्था 30 जून तक जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें:
कोरोना इफेक्ट: आर्थिक तंगी से जूझ रही उत्तराखंड सरकार ने उठाया बड़ा कदम, खर्चों में की जाएगी कटौती