नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दुनियाभर में कोहराम मचा रहे जानलेवा कोरोना वायरस (Cornavirus) की वजह से हर सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हो रखा है। लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए भारत सरकार हर मुमकिन कोशिशों में जुटी है। इस बीच पेंशनधारकों को कोरोना की वजह से लागू लॉकाडउन के दौरान दिक्कतें न झेलनी पड़ें, इसके लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार की ओर से केंद्र सरकार के पेंशनधारकों को तीन महीने की एडवांस पेंशन दी जाएगी। जिसमें अप्रैल के पहले हफ्ते में तीन करोड़ वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और विधवाओं को तीन महीने की अग्रिम पेंशन देने का फैसला लिया गया है।


NSP के तहत 2.98 करोड़ लाभार्थियों को मिलती है पेंशन


अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSP) के तहत गरीब वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और विधवाओं को मासिक पेंशन दी जाती है। ये कार्यक्रम केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत आता है। जिसके तहत 2.98 करोड़ लाभार्थियों को पेंशन सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हो रखा है। इसके लिए पेंशनधारकों को कोई दिक्कत न हो। इसलिए केंद्र सरकार ने सभी 2.98 करोड़ लाभार्थियों अप्रैल के पहले सप्ताह तक तीन महीने की पेंशन देने फैसला लिया है।


प्रति माह किसको कितने मिलते हैं पैसे


NSP के मुताबिक, 60-79 वर्ष की आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को 200 रुपये प्रति माह मिलते हैं, जबकि 80 वर्ष व उसके अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं। वहीं, 40-79 वर्ष की आयु की विधवाओं को 300 रुपये प्रति माह मिलते हैं, जबकि इससे अधिक की आयु वाली विधवाओं को 500 रुपये प्रति माह मिलते हैं। 79 वर्ष की आयु तक के दिव्यांगों को 300 रुपये और 80 वर्ष व उससे अधिक उम्र वालों को 500 रुपये प्रति माह मिलते हैं।


वित्त मंत्री ने किया 1.7 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान


बता दें कि कोरोना संकट के बीच गुरुवार को वित्त मंत्री सीतारमण ने 1.7 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया था। इसके तहत उन्होंने कई बड़े ऐलान करते हुए कहा था कि कोरोना की जंग के दौरान मेडिकल टेस्‍ट, स्‍क्रीनिंग समेत अन्य मेडिकल जरूरतों के लिए राज्‍य सरकारों को डिस्ट्रिक्‍ट मिनरल फंड के इस्तेमाल की छूट गई है। कोरोना के इलाज में प्रत्यक्ष या फिर अप्रत्यक्ष रूप से अहम भूमिका अदा कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख का बीमा कवर भी दिया जाएगा।


प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को खाद्य राहत पैकेज भी देने का ऐलान किया गया है। कोरोना के संकट के बीच सरकार अगले तीन महीने तक 5 किलोग्राम अतिरिक्त राशन मुहैया कराएगी। साथ ही, लोगों को अपनी पंसद की एक किलो दाल भी मुफ्त दी जाएगी।


यह भी पढ़ें:


Coronavirus: खाद्य पदार्थों के आपूर्ति हेतु सामाजिक संगठन आए आगे, बोले- कोरोना को धोना है


Coronavirus के लक्षण हैं आम, अगर शरीर में हो रही है ये दिक्कत;तो तुरंत डॉक्टर से करें संपर्क