लखनऊ, एबीपी गंगा। कोरोना का प्रकोप स्वास्थ्य से लेकर रोजगार, कारोबार और पढ़ाई-लिखाई तक फैला चुका है। यूपी में दो अप्रैल तक सभी-स्कूल कॉलेज बंद होने के बाद अब कोरोना का असर बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन पर भी पड़ गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन भी स्थगित कर दिया गया है। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने निर्देश में कहा कि यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन दो अप्रैल तक रोका जा रहा है। कोरोना के खौफ से शिक्षक लगातार मूल्यांकन का विरोध कर रहे थे।


अब 3 अप्रैल से शुरू होगा मूल्यांकन


माध्यमिक शिक्षा परिषद के इस फैसले के बाद हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब 3 अप्रैल से शुरू होगा। अब मूल्यांकन पर रोक के चलते परीक्षा का रिजल्ट भी पूर्व निर्धारित समय पर जारी नहीं हो सकेगा।


16 मार्च से शुरू होना था मूल्यांकन 


बता दें कि 16 मार्च से प्रदेश भर के 275 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ था। जहां 1.47 लाख परीक्षक तैनात किए गए थे। मूल्यांकन का कार्य 25 मार्च तक चलना था। कोरोना की वजह से राजकीय व एडेड माध्यमिक कालेजों के शिक्षक पहले से ही मूल्याकंन का कार्य स्थगित करनी की मांग कर रहे थे। कोरोना के प्रकोप के चलते पहले प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेज को 22 मार्च तक बंद करने की घोषणा की थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर दो अप्रैल कर दिया गया है।


अब बोर्ड के रिजल्ट में भी होगी देरी


कोरोना के डर की वजह से मूल्यांकन केंद्रों पर अपेक्षित परीक्षक भी नहीं पहुंच रहे थे। साथ ही, इसके दुष्प्रभाव से बचाने के लिए जारी गाइड लाइन्स का भी कई जिलों में सही से पालन नहीं किया जा रहा था। जिसके बाद डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने ये बुधवार को मूल्यांकन को दो अप्रैल तक स्थगित करने का निर्णय लिया। जिसे बाद प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने देर रात बोर्ड सचिव को मूल्यांकन कार्य रोकने का आदेश जारी किया। मूल्यांकन स्थगित करने बाद अब बोर्ड का रिजल्ट भी 24 अप्रैल को आना मुमकिन नहीं है। पहले परीक्षा का परिणाम 24 अप्रैल को घोषित होने वाला था।


कोरोना का कहर




  • कोरोना की वजह से सभी बोर्डों के स्कूल दो अप्रैल तक बंद रहने का निर्देश जारी किया गया है। इसमें सभी CBSE, ICSE व अन्य बोर्ड के स्कूल शामिल हैं।

  • CBSE और ICSE बोर्ड की परीक्षाओं को छोड़कर सभी अन्य परीक्षाओं को भी दो अप्रैल तक स्थित कर दिया गया है।

  • संस्कृत बोर्ड की भी सभी परीक्षाएं दो अप्रैल तक स्थगित।


यह भी पढ़ें:

नोएडा में 26 साल के युवक को कोरोना पॉजिटिव,अबतक 4 मरीज सामने आये

Coronavirus मेरठ में कोरोना के दो संदिग्ध मरीज...जांच के लिये सैंपल दिल्ली भेजे गये