नई दिल्ली, अविनाश तिवारी की रिपोर्ट। कोरोना वायरस का खतरा दिनों दिन भारत में बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रपति भवन के बाद कोरोना वायरस का संक्रमण केंद्रीय उड्डयन मंत्रलाय तक जा पंहुचा है। केंद्रीय उड्डयन मंत्रलाय में काम करने वाला एक कर्मचारी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। लिहाजा आज मंत्रलाय को बंद कर दिया गया है।


ऑफिस में हुआ था आना


उड्डयन मंत्रलाय का कर्मचारी 15 अप्रैल को ऑफिस पहुंचा था, जिसके बाद मंगलवार को जब वह कोरोना से संक्रमित पाया गया तो एहतियातन उसके संपर्क में आये सभी कर्मचारियों को आइसोलेट होने को कहा गया है, इसके साथ ही मंत्रलाय को बंद भी कर दिया गया है।


केंद्रीय मंत्री ने किया समर्थन


केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंत्रालय के कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ट्वीट करते हुए कहा हम अपने कर्मचारी के साथ पूरी तरह खड़े हैं। स्वास्थ सुविधाओं से लेकर जो भी जरूरत होगी हम मदद करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आये अन्य कर्मचारियों को आइसोलेट होने को कहा और सबके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।





गौरतलब है कि राष्ट्रपति भवन में जहां कल एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था तो वहीं लोकसभा का भी एक कर्मचारी कल कोरोना पॉजिटिव पाया गया था अब किसी केंद्रीय मंत्रलाय में कोरोना संक्रमण का यहां पहला केस है, जो आज नागरिक उड्डयन मंत्रलाय में पाया गया है।


दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं मरीज


गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के मरीजों संख्या बढ़ती जा रही है, फिलहाल दिल्ली में अब तक 2081 लोगों को संक्रमित पाया गया है, जिनमे से 431 लोग स्वास्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 47 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है।