लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रेदेश में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। गुरुवार शाम से अबतक 94 मामले सामने आये चुके हैं। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 1604 तक पहुंच गयी है। इनमें से 206 मरीज ठीक हो चुके हैं और अबतक प्रदेश में इस महामारी के चलते 24 की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि 1374 अब भी आइसोलेसन वार्ड में भर्ती है। राज्य में आगरा ऐसा जिला है जहां हालात ज्यादा भयावह हो गये हैं। यहां मरीजों की संख्या 346 तक पहुंच गयी है। वहीं धीरे-धीरे ये महामारी यूपी के कई और जिलों में भी दस्तक दे चुकी है। अयोध्या में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।


कानपुर में बिगड़ रहे हालात

दूसरी तरफ कोरोना का संक्रमण कानपुर में खतरनाक रूप लेता जा रहा है। शुक्रवार को छह और पॉजिटिव केस सामने आये हैं। जिले में कुल मरीजों की संख्या 113 हो गयी है। शहर के कुलीबाज़ार मदरसे और मीरपुर इलाके से नये मरीज सामने आये हैं।एक्टिव केस की बात करें तो कानपुर में 103 हैं, सात लोग ठीक हो चुके हैं। अबतक तीन की मौत हो चुकी है।

एक नजर डालते हैं यूपी के अन्य जिलों में, कहां-किस जिले में कितने संक्रमित मरीज हैं...


लखनऊ में 174, कानपुर में 125, सहारनपुर में 123, मुरादाबाद में 104, नोएडा में 103 कोरोना पॉजिटिव


मेरठ में 86, फीरोजाबाद में 75, गाजियाबाद में 52, रायबरेली में 43 कोरोना पॉजिटिव


बिजनौर में 29, शामली व बुलंदशहर में 27-27, अमरोहा व बस्ती में 23-23, वाराणसी में 19


हापुड़ में 18, सीतापुर में 17 कोरोना पॉजिटिव


रामपुर में 16, बागपत में 15, बदायूं में 13, मुजफ्फरनगर में 12, औरैय्या में 10


संभल, अलीगढ़ व बहराइच में 8-8, आज़मगढ़, मथुरा, कन्नौज में 7-7, बरेली, गाजीपुर, प्रतापगढ़, महाराजगंज में 6-6


जौनपुर व मैनपुरी में 5-5, लखीमपुर खीरी, हाथरस में 4-4


बाँदा, मिर्जापुर, कासगंज, एटा, श्रावस्ती में 3-3, पीलीभीत, हरदोई, कौशाम्बी, इटावा, संतकबीर नगर, सुल्तानपुर, प्रयागराज में 2-2 कोरोना पॉजिटिव...


शाहजहाँपुर, बाराबंकी, भदोही, उन्नाव, गोंडा, मऊ, बलरामपुर, अयोध्या में 1-1 कोरोना।


अयोध्या में एक कोरोना पॉजिटिव के साथ जिले में कोरोना ने दस्तक दी है।