कौशांबी, एबीपी गंगा। कौशांबी जिले के चकमानिकपुर सैयादराजे के ग्राम प्रधान को परिषदीय विद्यालय में 12 जमातियों के छिपे रहने की फर्जी सूचना देना महंगा पड़ गया है। 


ग्राम प्रधान ने कोरोना कंट्रोल रूम को फोन कर जमातियों के गांव में होने की सूचना दी थी।सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने गांव जाकर छानबीन की, तो जांच के दौरान खबर फर्जी होने की पुष्टि हुई। इस पर एएसपी अशोक कुमार ने ग्राम प्रधान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।उन्होंने यह भी बताया कि गांव में विशेष वर्ग के लोग नहीं हैं।


सैनी कोतवाली क्षेत्र के चकमानिकपुर सैयदराजे गांव के प्रधान धारा सिंह ने कोरोना कंट्रोल रूप को सूचना दी कि उनके गांव में 12 तब्लीगी जमात के लोगों को क्वारन्टीन किया गया है।जानकारी होते ही जिला प्रशासन के होश उड़ गए। आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी गांव स्थित स्कूल पहुंचे, तो वहां पर कोई भी व्यक्ति जमात से नहीं था।जिन भी लोगों को क्वारन्टीन किया गया था, वो सभी परदेश से लौटे गांव के ही लोग थे।पुलिस ने जांच में पाया की इस गांव में विशेष वर्ग के लोग हैं ही नहीं।


वहीं,एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि जांच में भ्रामक सूचना होने की तस्दीक़ पर सैनी कोतवाली में ग्राम प्रधान धारा सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया।


यह भी पढ़ें:


न बोल, न सुन सकती है, फिर भी जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सड़कों पर निकली ये बुर्कानशीं महिला;प्रियंका गांधी ने भी किया जज़्बे को सलाम