बरेली, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिन का लॉकडाउन पूरे देश में घोषित कर दिया है। कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पीएम ने ये सख्त निर्णय लिया, लेकिन बरेली के बीजेपी पार्षद विनोद सैनी ने लॉकडाउन का मजाक बनाकर रख दिया है। मजदूरों को एक हजार रुपये देने की सरकार की घोषणा के बाद पार्षद ने अपने कार्यालय में लोगों की भीड़ जमा कर ली। जबकि राष्ट्र के नाम अपने दूसरे संबोधन में पीएम मोदी बार-बार यहीं कहते दिखे कि इन 21 दिनों तक अपने घर में ही रहें, घर में ही रहें और सिर्फ एक ही काम करें घर में ही रहें।


एक हजार रुपये के लिए भीड़ इकट्ठा


लॉकडाउन का असर मजदूरों पर न पड़े, इसके लिए सरकार ने उन्हें एक हजार रुपये देने की घोषणा की। इसके बाद बीजेपी पार्षद विनोद सैनी ने अपने कार्यालय में मजदूरों की भीड़ इकट्ठा कर ली। ये भीड़ सिकलापुर वार्ड 64 में देखने को मिली।  जहां पीएम मोदी की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की धज्जियां उड़ती दिखाई दी।


पार्षद बोले- सिकलापुर की जनता बहुत गरीब


 दरअसल, सरकार ने ये घोषणा की है कि लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के बैंक अकाउंट में एक हजार रुपये भेजे जाएंगे, जिससे उनको खाने-पीने की कोई दिक्कत न हो। जिसके लिए पार्षद विनोद सैनी लोगों के फॉर्म भरवा रहे हैं। जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली कि मोदी जी और योगी जी एक हजार रुपये देंगे और उसके लिए फॉर्म भरे जा रह हैं। जिसके बाद पार्षद के कार्यालय में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पार्षद का कहना है कि  सिकलापुर की जनता काफी गरीब है और उसके लिए ये फॉर्म भरे जा रहे हैं, ताकि इन गरीबों को एक हजार रुपये मिल सकें। 


गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की साइकिल को तोड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन हुआ है। कोरोना वैश्विक महामारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत तेजी से फैलती है। इसके लिए ही पीएम मोदी ने सभी लोगों को 21 दिनों तक अपने घरों में रहने को कहा, ताकि संक्रमण की साइकिल को तोड़ा जा सके। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग पर भी जोर दिया, लेकिन शायद बीजेपी पार्षद इस बात को समझ नहीं आ पा रहे हैं।


यह भी पढ़ें:


Stay At Home, पुलिस पहुंचाएगी राशन;जानिए-उत्तराखंड के किस शहर में कैसा दिखा Lockdown का असर


लखनऊ: KGMU में इस तकनीक से हो रही Coronavirus संदिग्धों की स्क्रीनिंग, ताकि डॉक्टरों को न हो संक्रमण