गाजियाबाद, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन है। जिसके बाद अब कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया है। साथ ही, गाजियाबाद में जगह-जगह सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जो अनावश्यक लोग इधर-उधर जा रहे थे, उनपर रोक लग गई है।
बताया जा रहा है कि छह लोग गाजियाबाद से दिल्ली किसी काम से गए थे और जब वो वापस आए, तो उनमें कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिसके बाद एहतियात के तौर पर गाजियाबाद में दिल्ली से जुड़े बॉर्डर को सील कर दिया गया है। बॉर्डर पर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। सभी आने जाने वालों की चेकिंग की जा रही है। सिर्फ एसेंशियल सर्विस, फूड सप्लाई, मेडिकल, पुलिस और पत्रकारों को ही रियायत दी गई है।
गाजियाबाद में जगह-जगह चेकिंग ज्यादा सख्त कर दी गई। भारी पुलिस बल तैनात कर सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही, जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए गाजियाबाद प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में सुरक्षा के लिहाज से गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले बॉर्डर को भी सील किया गया है।
यह भी पढ़ें: