झांसी, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बार-बार अपील का भी असर लोगों पर नहीं हो रहा है।झांसी के थाना प्रेम नगर क्षेत्र में कुछ लोग बिना किसी काम के घर से निकले, तो पुलिस ने ऐसी लाठी फटकारी, जिसके बाद शायद अब कभी कोई कानून का उल्लंघन नहींं करेगा। पुिलस ने लोगों का जुलूस बी निकाला। वहीं, गरौठा पुलिस ने कुछ लोगों को पोस्टर पकड़ाकर जलील भी किया।



थाना प्रेम नगर एसएचओ आशीष मिश्रा ने कुछ लोगों को लाठियां बरसाईं, जो बिना किसी काम के सड़क पर घूम रह थे। ये लोग कानून को मजाक समझ कर आराम से टहल रहे थे। लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी इनपर कोई असर नहीं हुआ। ऐसे लोगों की पुलिस ने सिर्फ धुनाई नहीं की, लेकिन सरेआम जुलूस निकालकर इन्हें जलील भी किया। लोगों को सबक सिखाने  वाले थाना प्रेमनगर इंचार्ज आशीष मिश्रा का वीडियो किसी ने छत से बना लिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है।


जो लोग गरौठा थाना क्षेत्र में बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर निकले हुए थे, पुलिस ने इनके हाथों में नहीं सुधरेंगे का पेपर पकड़कार फोटो खींची। जिसमें ये भी लिखा था कि हम सामज विरोधी तत्व हैं। ये फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरस हो गई हैं।

यह भी पढ़ें:


बीजेपी पार्षद ने Lockdown को बनाकर रख दिया मजाक, एक हजार रुपये के नाम पर लगाई भीड़


Stay At Home, पुलिस पहुंचाएगी राशन;जानिए-उत्तराखंड के किस शहर में कैसा दिखा Lockdown का असर