अमरोहा: पहले वर्दी, फिर समाज सेवा का फर्ज; इन महिला कांस्टेबलों ने कोरोना काल में उठाया मास्क बनाने का जिम्मा
अमरोहा में महिला पुलिसकर्मियों का एक समूह अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद मास्क बनाने का कार्य कर रहा है, ताकि गरीबों के बीच मास्क वितरित किए जा सकें. अभी तब 10 हजार मास्क बनाकर ये गरीबों को वितरित कर चुकी हैं.
अमरोहा, एबीपी गंगा: अक्सर पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के जहन में नकारात्मक सोच उभर कर आती है, लेकिन अमरोहा पुलिस की महिला कांस्टेबलों का एक समूह इस संकट की घड़ी में ऐसा काम कर रहा हैं, जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है. महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के साथ-साथ समाज सेवा करने में दिन रात एक किए हुए हैं.
वह ड्यूटी के साथ पुलिस लाइन में बने क्वार्टर पर मास्क तैयार कर गरीब व सलम बस्तियों में निशुल्क वितरित कर रही हैं. साथ ही वे इस बीमारी से बचने के लिए जनता को जागरूक भी कर रही हैं. इन महिला पुलिसकर्मियों ने ठाना है कि कोई भी बिना मास्क के ना रहे, चाहें उन्हें हजारों मास्क और क्यों न बनाने पड़ें.
दरअसल, अमरोहा में महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि हम लोग ने ड्यूटी के दौरान शहर और गांव में देखा है कि बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं. मास्क की कमी के चलते हमने 10 हजार मास्क बनाकर गरीबों तक पहुंचाएं, ताकि हर इंसान को मास्क मिल सके. उन्होंने बताया कि हमने लोगों से बिना मास्क के बाहर न निकलने की अपील भी की है. जिसे भी मास्क की आवश्यकता है, उन तक हम मास्क पहुंचाने की कोशिश करेंगे, ताकि इस महामारी से सभी का बचाव हो सके.
महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि हम ड्यूटी से आने के बाद लगभग 2 घंटे मास्क बनाने में लगाते हैं. पुलिस प्रशासन की तरफ से भी सभी लोगों को मास्क वितरित किए जा रहे हैं और सोशल डिस्टेंस के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
गोरखपुर: ऑरेंज जोन में हाई स्कूल-इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन शुरू