अयोध्या, एबीपी गंगा। गोंडा, बस्ती और सुल्तानपुर के बाद अब रामनगरी अयोध्या में भी कोरोना का पहला मामला सामने आया है। जहां एक गर्भवती महिला में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में कोरोना का पहला मामला आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव हो गया है।


अयोध्या जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के दर्शननगर की रहने वाली एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए संजाफी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां एक प्राइवेट पैथोलॉजी पैथकाइंड लैब की जांच रिपोर्ट में उसकी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, महिला को पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर भेजा गया है, जहां उसको आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है।



जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि महिला ने किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में आने की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने बताया कि महिला के ससुराल व मायके वालों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही, महिला का उपचार करने वाले डॉक्टरों व स्टॉफ को भी क्वारंटाइन किया गया है और अस्पताल को भी सील कर दिया गया है।


कोरोना पॉजिटिव निकली 25 वर्षीय प्रेग्नेंट महिला ग्राम सनेथू थाना पूराकलंदर की रहने वाली है। इस महिला का संजाफी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा था। वो 19 अप्रैल को इलाज के लिए यहां आई और फिर 22 अप्रैल को दोबारा हॉस्पिटल गई। जहां सरकार द्वारा परमिशन प्राप्त एक प्राइवेट लैब में उसका कोरोना टेस्ट कराया गया। 23 तारीख की शाम को जब रिपोर्ट आई, तो उसको कोरोना पॉजिटिव बताया गया।


तुरंत महिला को कोविड-19 का जिस अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहां पहुंचाया गया और उसके परिवारवालों को भी तुरंत क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया। जिस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, वहां के सभी चिकित्सकों और स्टाफ को भी क्वारंटाइन पर भेज दिया गया। अस्पताल को भी सील कर दिया गया है। जब तक सभी चिकित्सकों की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती, तब तक हॉस्पिटल सील रहेगा और जिस गांव में महिला रही थी, उसे भी सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला बिल्कुल ठीक है। उसके गांव में प्रत्येक घर में सेनेटाइजेशन का काम कराया गया है।


यह भी पढ़ें:


Coronavirus Effect: फिर शुरू हुआ बाबा विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का काम, डेडलाइन पर बनकर तैयार होना मुश्किल