Coronavirus: गौतमबुद्धनगर में कोरोना से पहली मौत, 60 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना की वजह से पहली मौत का मामला सामने आया है। नोएडा में कोरोना संक्रमण के चलते 60 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है।
![Coronavirus: गौतमबुद्धनगर में कोरोना से पहली मौत, 60 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम Coronavirus first corona death in gautam buddh nagar uttra pradesh Coronavirus: गौतमबुद्धनगर में कोरोना से पहली मौत, 60 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/05/08194435/corona-hospital.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस से गौतमबुधनगर जिले में पहली मौत हुई है। स्वास्थय विभाग के अनुसार सेक्टर 22 के निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में तबीयत खराब होने कारण गुरुवार को भर्ती कराया गया था जहां जांच के दौरान वे कोरोना पॉजिटिव पाये पाए गए। जिसके बाद उन्हें ग्रेटर नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह 3 बजे उनकी मौत हो गई।
गौतमबुधनगर जिले में कोरोना से होने वाली यह पहली मौत है। अब तक 202 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें 109 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं जबकि 93 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि मृतक मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले थे। अब उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस किया जा रहा है और सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा साथ ही हॉस्पिटल को भी सेनिटाइज किया जायेगा।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)