Coronavirus: अलीगढ़ में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, जमात में हुआ था शामिल
उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ जिला भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। गुरुवार को शहर में एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। युवक 12 मार्च को जमातियों के साथ मस्जिद में ठहरा था। पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों में खलबली मच गई है।
अलीगढ़, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कोरोना पॉजिटिव पहला मरीज गुरुवार को मिला। कोरोना पॉजिटिव इस मरीज की उम्र 22 साल है और ये फिरोजाबाद का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक यह शख्स अलीगढ़ में 12 मार्च को जमात के एक कार्यक्रम में भाग लेने आया था।
फिरोजाबाद के ही 9 अन्य जमातियों के साथ वह गोविंद नगर की फैज मस्जिद में क्वारंटीन है। पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव आने के बाद उसे गुरुवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मस्जिद से हटाकर जेडी आयुर्वेदिक एंड मेडिकल कॉलेज भांकरी के हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है।
First #COVID19 positive case reported in Aligarh today. The 22-yr-old man, who tested positive, is a resident of Firozabad & had come to Aligarh on March 12 to attend Jamaat event here in the city. He has no connection to Jamaat event in Delhi: Aligarh DistrictMagistrate CB Singh pic.twitter.com/diRXtAQWbo
— ANI UP (@ANINewsUP) April 9, 2020
पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ के डीएम ने बताया कि इस शख्स का किसी भी तरह का कनेक्शन दिल्ली में हुई जमात से नहीं है। डीएम ने भी बताया कि उसके साथ अन्य 9 लोगों को 30 मार्च से उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया था। अधिकारी के अनुसार, इन सभी की कोरोना संक्रमण की जांच में इस शख्य के अलावा सारे लोग कोरोना के संक्रमण से बाहर पाए गये हैं।
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 410 स्वास्थ्य विभाग ने अब तक का कोरोना से संबंधित आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है। आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में अब तक 410 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। प्रदेश में 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।