अलीगढ़, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कोरोना पॉजिटिव पहला मरीज गुरुवार को मिला। कोरोना पॉजिटिव इस मरीज की उम्र 22 साल है और ये फिरोजाबाद का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक यह शख्स अलीगढ़ में 12 मार्च को जमात के एक कार्यक्रम में भाग लेने आया था।
फिरोजाबाद के ही 9 अन्य जमातियों के साथ वह गोविंद नगर की फैज मस्जिद में क्वारंटीन है। पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव आने के बाद उसे गुरुवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मस्जिद से हटाकर जेडी आयुर्वेदिक एंड मेडिकल कॉलेज भांकरी के हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है।
पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ के डीएम ने बताया कि इस शख्स का किसी भी तरह का कनेक्शन दिल्ली में हुई जमात से नहीं है। डीएम ने भी बताया कि उसके साथ अन्य 9 लोगों को 30 मार्च से उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया था। अधिकारी के अनुसार, इन सभी की कोरोना संक्रमण की जांच में इस शख्य के अलावा सारे लोग कोरोना के संक्रमण से बाहर पाए गये हैं।
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 410
स्वास्थ्य विभाग ने अब तक का कोरोना से संबंधित आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है। आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में अब तक 410 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। प्रदेश में 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।