Coronavirus: बलिया में मिला कोरोना संक्रमण का पहला मरीज, पूरे गांव को किया गया सैनिटाइज
उत्तर प्रदेश का बलिया जिला भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। यहां एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। युवक के पूरे परिवार को क्वारंटाइन करने के साथ ही गांव को सैनिटाइज किया गया है.
बलिया, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में रोजाना महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश के बलिया जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. 48 दिनों तक ग्रीन जोन में रहने के बाद सोमवार को बलिया में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया.
पूरे मामले पर जिलाधिकारी एसपी शाही ने बताया कि अभी तक बलिया जिला ग्रीन जोन में था. अहमदाबाद से ट्रेन के जरिए जौनपुर और फिर रोडवेज की बस से बलिया पहुंचे एक किशोर की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. शाही ने बताया कि 16 वर्षीय किशोर के बलिया पहुंचने पर बेल्थरा रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. 7 मई को उसका नमूना लिया गया, जिसकी रिपोर्ट सोमवार सुबह आई और उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है.
अधिकारी ने बताया किशोर को कोविड देखभाल अस्पताल ले जाया जा रहा है। किशोर के साथ 9 अन्य व्यक्तियों के नूमने भी लिए गए थे लेकिन उनमें संक्रमण नहीं मिला है. जिलाधिकारी ने बताया कि किशोर के साथ क्वारंटाइन में रह रहे अन्य लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं और उन्हें फिलहाल वहीं रखा गया है.
जानकारी के अनुसार, बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर, मुरली छपरा का रहने वाला युवक 4 मई को ट्रेन से अपने 10 साथियों के साथ जौनपुर पहुंचा था। जौनपुर में थर्मल स्कैनिंग के बाद इसे बस से बलिया भेजा गया था. बलिया आने पर जिला प्रशासन द्वारा एक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था और सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. पोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया है. पूरे परिवार को क्वारंटाइन करने के साथ ही गांव को सैनिटाइज किया गया है.