प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। यहां आज पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पांच नए मामले मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। प्रयागराज में कोरोना संक्रमितों की संख्या इसके साथ अब बढ़कर 15 हो गई है।


यहां 14 एक्टिव मामले बचे हैं, जबकि इंडोनेशिया से आया जमाती ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुका है। पांच नये मामले सामने आने के बाद प्रयागराज में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं। यहां लॉकडाउन पर और सख्ती से अमल कराया जाने लगा है तो साथ ही बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।



प्रयागराज के लिए राहत की बात सिर्फ इतनी है कि मंगलवार जो पांच नए मामले सामने आए हैं, उनमें मुम्बई के भिवंडी से आया एक शख्स है, जबकि तीन लोग उसी इंजीनियर दंपत्ति के परिवार के सदस्य हैं, जिनमें तीन दिन पहले संक्रमण की पुष्टि हुई थी।


लूकरगंज इलाके के रहने वाले इंजीनियर के परिवार के पांच लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिले में आज दो नये हाट स्पॉट बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रयागराज में हाट स्पॉट की संख्या बढ़कर अब सात हो गई है।



प्रयागराज दस दिनों पहले तक ग्रीन जोन में था। यहां कोरोना का एक भी मामला नहीं बचा था। हर तरफ यहां के मॉडल और मैनेजमेंट की चर्चा हो रही थी। लेकिन दस दिनों में चौदह नए मामलों ने इसे पहले ऑरेंज जोन में डाल दिया और अब इस पर रेड जोन में जाने का खतरा मंडराने लगा है। नये मामले सामने आने के बाद यहां के लोगों में डर व दहशत पैदा हो गई है। लोग अब बाहर निकलने से कतराने लगे हैं।