नोएडा, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें विभागों की लापरवाही भी सामने आयी है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। देर रात राज्य सरकार ने गौतमबुद्ध नगर के जिला चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर अनुराग भार्गव को लापरवाही के चलते उनके पद से हटा दिया गया है। खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद शासन ने यह निर्णय लिया। इससे पहले सीएम के आदेश पर जिले के डीएम पर भी गाज गिर चुकी है। जिलाधिकारी बीएन सिंह का तबादला कर दिया गया था। आपको बता दें कि नोएडा का नया सीएमओ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय में तैनात राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एपी चतुर्वेदी को बनाया गया है।


संयुक्त निदेशक स्तर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. भार्गव को मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा व नोएडा नरेंद्र भूषण के साथ संबद्ध किया गया है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार देर रात यह आदेश जारी किया।


यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 117 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 नए केस मिलें है। कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 48 मामले नोएडा में हैं।


गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस संक्रमित के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले सीएम योगी ने कोरोना वायरस की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेने नोएडा आये थे। बैठक के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर मुख्यमंत्री ने डीएम को फटकार लगाई थी। इस फटकार के बाद डीएम ने मुख्य सचिव आरके तिवारी को चिट्ठी लिखकर तीन महीने की छुट्टी मांगी। सिंह का ये पत्र मीडिया में लीक हो गया। इस प्रकरण के बाद डीएम पर कार्रवाई करते हुये उन्हें हटा दिया गया था।