हरिद्वार, एबीपी गंगा। मार्च 2020 में सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन के चलते सभी तरह के परिवहन पर केंद्र सरकार द्वारा रोक लगा दी गई थी. अब लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार द्वारा कुछ ट्रेनों को संचालित करने का फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार के अनुमति के बाद हरिद्वार से भी कुछ ट्रेनों का संचालन होगा. इन संचालित होने जा रही ट्रेनों के लिए हरिद्वार में टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है.


शनिवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग ऑफिस खुलते ही रिजर्वेशन काउंटर पर कई लोग अपना टिकट बुक कराने पहुंचे. हालांकि, अभी कुछ ट्रेनें ही रेलवे विभाग द्वारा संचालित होनी है ऐसे में कुछ ट्रेनों की ही बुकिंग के चलते बुकिंग काउंटर पर पहुंचे कई लोगों को निराश लौटना पड़ा. जिने लोगों के टिकट बुक हो गए वो काफी उत्साहित भी नजर आये.


लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार ने देश हित को देखते हुए कोरोना महामारी के समय मे लॉकडाउन किया था. लॉकडाउन में थोड़ी परेशानी तो हुई मगर देशहित मे थोड़ी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. अब ट्रेनें शुरू हो रही हैं, टिकट बुक हो रहे हैं. लोग ट्रेनों द्वारा अपने विभिन्न कार्यों के लिए सफर कर सकते हैं.


लॉकडाउन के चलते 23 मार्च से देश भर में ट्रेनों का संचालन बंद है और ट्रेनों का संचालन न होने की वजह से आम जनमानस को सफर करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. अब केंद्र सरकार द्वारा कुछ ट्रेनों को संचालित करने की अनुमति दी है. केंद्र सरकार के इस निर्णय से जनता को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.