बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ रहा है. जिला जेल के कैदी हर दिन कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. अब तक हफ्ते भर में 3 जेल स्टाफ सहित 117 कैदी संक्रमित पाए गए हैं. जिला जेल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के पीछे बंदियों की बड़ी तादाद को माना जा रहा है. 480 बंदियों को रखने की क्षमता वाली जेल में साढ़े 12 सौ बंदी रखे गए हैं. इनमें साढ़े छह सौ बंदी बस्ती जिले के और बाकी संतकबीर नगर जिले के शामिल हैं.


जेल प्रशासन की है मजबूरी
40 बंदियों की बैरक में 100 से ज्यादा बंदी रखना जेल प्रशासन की मजबूरी है. हालांकि, जेल प्रशासन सभी एहतियाती प्रबंध दुरुस्त रखने का दावा कर रहा है. लेकिन, शारीरिक दूरी घटने पर तेजी से बढ़ने वाली बीमारी कैसे रोकी जाए, ये बड़ा सवाल है.


लगातार बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या
जेल प्रशासन का मानना है कि 14 जनवरी को संतकबीर नगर जिले के दो बंदी पेशी के लिए लाए गए थ. उनकी वापसी के बाद नियमानुसार जब उनकी कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उनके संपर्क में आए 372 बंदियों का टेस्ट कराया गया तो उसमें 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. उसके बाद जब जेल प्रशासन ने सभी बंदियों का एंटीजन टेस्ट कराने का फैसला लिया. तब से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.


आइसोलेशन वार्ड में तब्दील की गई बैरक
जेल अधीक्षक संतलाल यादव का कहना है कि बैरक नंबर 18 को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर एक डॉक्टर, दो पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी गई है. जिला अस्पताल के तीन अन्य डॉक्टरों की देखरेख में संक्रमित बंदियों का इलाज चल रहा है. जेल अधीक्षक का कहना है कि संतकबीर नगर जिले में जेल बनकर तैयार न होने की वजह से वहां के बंदी भी इसी जेल में रखे जाते हैं. इसलिए लंबे समय से ओवर क्राउडिंग की समस्या है.


थम गई थी कोरोना की रफ्तार
कोविड-19 का संक्रमण शुरू होने पर लॉकडाउन के समय जेल में एक साथ पांच सौ से ज्यादा बंदियों के संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था. मगर कुछ महीनों में संक्रमितों की संख्या शून्य हो गई थी. पिछले 10 दिनों से जेल में संक्रमितों की संख्या आश्चर्यजनक रूप से बढ़ने लगी है. शनिवार को 27, शुक्रवार को 31 बंदी कोरोना संक्रमित मिले थे.


ये भी पढ़ें:



अयोध्या: सिंगर सोनू निगम ने किए रामलला के दर्शन, बोले- राम मंदिर निर्माण में है ईंट रखने की इच्छा


BJP सांसद सत्यपाल सिंह बोले- बागपत में कट्टे लेकर घूमते हैं बच्चे, व्यापारियों को कैसे दिलाएं भरोसा?