जालौन, एबीपी गंगा। लॉकडाउन के बाद अपने मण्डल के स्टेशन को जा रही 12534 पुष्पक एक्सप्रेस से 200 वेंडर जालौन के उरई रेलवे स्टेशन पहुंच गए। इतनी बड़ी तादात में पहुंचे लोगों की वजह से स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया।


आनन-फानन में जीआरपी व आरपीएफ ने सभी वेंडरों को स्टेशन परिसर में ही रोक दिया। जिसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। रोडवेज बस बुलाकर सभी वेंडरों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। सभी वेंडर तीन दिनों से भूखे थे। जिसको देखते हुए मौके पर पहुंचे समाजसेवियों ने उन्हें खाने पीने का सामान मुहैया करवाया।


बता दें कि, गुरूवार की रात 12534 पुष्पक एक्सप्रेस उरई रेवले स्टेशन पर पहुंची थी। जिससे 200 वेंडर स्टेशन पर उतर गए। स्टेशन पर वेंडरों के उतरने से हरकत में आई आरपीएफ व जीआरपी ने सभी वेंडरों को उचित दूरी की कतार बनवाकर स्टेशन परिसर पर ही रोक लिया। मामले की सूचना उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी वेंडरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।



वेंडरों ने बताया कि लॉकडाउन होने के बाद वह सभी अलग-अलग ट्रेनों में फंस गए थे। इसके बाद वह एक स्टेशन पर इकट्ठे हुए। जहां उसे पुष्पक एक्सप्रेस से वह अपने नजदीकी स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं। वह पिछले तीन दिनों से भूखे हैं। मामले की सूचना पर कुछ समाजसेवी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने सभी वेंडरों को खाना खिलाया। जिसके बाद सभी वेंडरों का जिला प्रसाशन ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उन्हें रोडवेज बस से घर को रवाना किया।