लखनऊ: कोरोना का कहर, कर्मचारियों को बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी लगाने की छूट
कोरोना वायरस के चलते देश की राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकारी दफ्तरों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस पर 31 मार्च 2020 तक रोक लगा दी गई है।
लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 31 मार्च तक बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी लगाने से छूट दे दी गयी है। वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अपर मुख्य सचिव :सचिवालय प्रशासन विभाग: महेश कुमार गुप्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया कि भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के निर्देश के अनुरूप यह छूट प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को दी गयी है।
गुप्ता ने बताया कि 31 मार्च तक कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर में हाजिरी दर्ज करेंगे । केन्द्र सरकार ने अपने सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिया है कि 31 मार्च तक बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी बंदकी जाए।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोरोना वायरस फैलने के संक्रमण के कारण होली मिलन कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। राजभवन ने बयान जारी कर इसकी सूचना दी है। राजभवन की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया, 'उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने होली के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं नागरिकों से 9 मार्च 2020 को होने वाले होली मिलन कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से (कैरोना वायरस फैलने के कारण संक्रमण) निरस्त कर दिया है।'
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली मिलन समारोह से अलग रहने का फैसला करते हुए जनता से अपील की थी कि वह सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से बचें। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि वह जनहित में होली मिलन से अलग रहेंगे। कोरोना वायरस संक्रामक वाइरस है और इसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे तक पहुंचता है इसलिए इलाज से ज्यादा महत्वपूर्ण सुरक्षा है ।