वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय। वाराणसी में कोरोना को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया जा चुका है। एयरपोर्ट से लेकर शहर के अस्पतालों में पुख्ता तैयारी की गई है। कोरोना की दहशत को देखते हुए प्रशासन अब मास्क की कालाबाजारी करने वालों को लेकर सख्त रुख अपना लिया है।


एयरपोर्ट पर हो रही है यात्रियों की स्कैनिंग
वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम कोरोना को लेकर अलर्ट पर है। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही यात्रियों की स्कैनिंग की जा रही है इसके साथ ही एयरपोर्ट पर आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है। दो शिफ्ट में डॉक्टरों की टीम एयरपोर्ट पर सेवाएं दे रही है। शहर में दीनदयाल अस्पताल और बीएचयू अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं।



नकली मास्क को लेकर प्रशासन अलर्ट
कोरोना के डर से हर कोई मास्क का प्रयोग करता नजर आ रहा है। आलम ये है कि शहर में मास्क की कमी हो गयी है। प्रशासन को खुफिया सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि बिहार के कुछ गिरोह नकली मास्क बाजार में उतार रहे हैं और नकली को असली के मूल्य पर बेचा जा रहा है। वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इसे लेकर आदेश जारी किया है और टीम गठित की है। टीम को नकली मास्क बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।



नक्कालों से निपटना बड़ा चैलेंज
कोरोना का डर और नक्कालों के सक्रिय होने से प्रशासन की मुसीबत बढ़ गई है। फिलहाल प्रशासनिक अमला अब दोनों तरह को मोर्चों पर निपटने के लिए पूरी तरह से तौयार है लेकिन आम लोगों को भी इसले लिए जागरूक होना पड़ेगा, तभी बेहतर नतीजे मिल सकेंगे।