बरेली, अनूप कुमार मिश्रा। खतरनाक कोरोना वायरस ने पूरे देश में कहर बरपा रखा है। दिनों दिन संक्रमण के केस में इजाफा हो रहा है। हर कोई कोरोना से बचने के जतन में लगा हुआ है। ऐसे में बरेली पुलिस ने अपने 55 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया है। ये सभी पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर अपने घर गए थे और इस बीच लॉकडाउन हो जाने की वजह से इनकी आमद नहीं हो पाई थी।
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि ये सभी पुलिसकर्मी अलग-अलग शहरों से आए हैं। इनमें वो शहर में हैं, जहां कोरोना के केस मिले हैं। जिसके चलते इन सभी के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। इनको क्वारंटाइन किया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि बरेली इस वक़्त कोरोना फ्री है और वो कोई भी ऐसा रिस्क उठाना नहीं चाहते हैं, जिससे कोई भी दिक्कत हो। इन सभी पुलिस कर्मियों को 14 दिन तक क्वारंटाइन किया गया है जिसके बाद इनको ज्वाइनिंग दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: