Coronavirus in India Live Updates: तब्लीगी जमात के सदस्यों और पहली बार उनके संपर्क में आए करीब नौ हजार लोग आईसोलेशन में

Coronavirus in India Live Updates: भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2296 हो गई है। अबतक 50 लोगों की मौत हुई है जबकि 179 लोग ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटे में 328 मामले सामने आये हैं। तब्लीगी जमात के कारण मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना को लेकर यूपी में ग्राफ बढ़ता जा रहा है, यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 128 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए केस सामने आए हैं। अभी तक कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 48 मामले नोएडा में ही मिले हैं। पिछले 24 घंटे में मेरठ में 5 बस्ती में 2, लखनऊ, मेरठ, गाज़ियाबाद हापुड़ और गाजीपुर में 1-1 नया कोरोना पॉजिटिव केस मिला है।

ABP News Bureau Last Updated: 03 Apr 2020 09:18 AM
Jaunpur News: सामने आए कोरोना पॉजिटिव के 2 मामले। 31 मार्च को 16 लोगों को मस्जिद से पुलिस ने लिया था हिरासत में। जिसमें 14 बांग्लादेशी एक पश्चिम बंगाल और एक गाइड रांची का शामिल था।
एक बांग्लादेशी इस्माईल हुसैन और रांची के रहने वाले गाईड यासीन की रिपोर्ट आई पॉजिटिव। दिल्ली की जमात में शामिल होकर के महामना एक्सप्रेस से 14 मार्च को आए थे जौनपुर।
घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं: पीएम मोदी
130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। 5 अप्रैल, रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं: पीएम मोदी
हमारे यहां कहा गया है- उत्साहो बलवान् आर्य, न अस्ति उत्साह परम् बलम्। स उत्साहस्य लोकेषु, न किंचित् अपि दुर्लभम्॥
यानि, हमारे उत्साह, हमारी spirit से बड़ी force दुनिया में कोई दूसरी नहीं है: पीएम मोदी
Gorakhpur News: मुजफ्फरनगर से बस में सवार होकर गोरखपुर आए कोरोना संदिग्ध को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। लियाकत अली नाम का शख्स मुजफ्फरनगर से जिस बस में सवार होकर आया था, उसमें कई अन्य यात्री भी सवार थे। कोरोना संदिग्ध को आइसोलेशन में रखा गया है।
Ghaziabad News: दिल्ली स्थित निजामुद्दीन की जमात से आया शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला। मंगलवार को मसूरी इलाके से 10 लोगों को किया गया था अस्पताल में भर्ती।
Kushinagar News: क्वॉरेंटाइन सेंटर से 12 लोग हुए फरार। श्री गांधी स्मारक इण्टर कॉलेज हाटा के क्वॉरेंटाइन सेन्टर में रखे गए 70 लोगों में से बिहार के 12 युवक बाउंड्री फांद कर हुए फरार। शाम की गिनती में संख्या कम मिलने पर मामले की हुई जानकारी। फरार 12 लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज।
Bhadohi Newa: 9 नमाजियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज। लॉकडाउन का उल्लंघन कर मस्जिद में नमाज अदा करने का मामला। धारा 144 के तहत दर्ज हुआ केस। सुरियावां थाना के कोछिया का मामला।

Aligarh News: अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र में मस्जिद में सामूहिक नमाज की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हुआ पथराव। मौके पर भारी तादाद में पहुंची फोर्स। आरोपियों की तलाश जारी।

Mathura News: कोरोना के कहर से फिलहाल दूर है कान्हा की नगरी। आज मिली 3 रिपोर्ट भी आई नेगेटिव। जिले में अब तक नहीं आया एक भी पॉजिटिव केस। 360 लोगों को किया गया है क्वॉरेंटाइन।
Ghaziabad News: गाजियाबाद में जिला सरकारी अस्पताल के सीएमएस ने घंटाघर कोतवाली में दी सूचना। अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखे गए संभावित कोरोना वायरस जमाती बिना पैंट के घूम रहे हैं नग्न।
जमाती पर लगाया स्टाफ नर्स को अश्लील गाने सुनने और गंदे इशारे करने का आरोप। इतना ही नहीं डॉक्टरों व नर्सों से मांगी जा रही है बीड़ी व सिगरेट।
firozabad news: 28 जमाती मिलने से मचा हड़कंप। डीएम ने 3 इलाकों को सील करने के दिये आदेश। 3 अप्रैल सुबह 8 बजे से 6 अप्रैल शाम 7 बजे तक 3 इलाकों- दुर्गेश नगर, शीश ग्रान, आकाशवाणी रोड इलाके को सील करने के आदेश पारित। इन इलाकों में गए थे जमाती।
Noida News: सेक्टर 16 की जेजे कॉलोनी में प्रशासन की मनाही के बावजूद नमाज अदा करने का मामला। पुलिस ने 9 और लोगों को किया गिरफ्तार। एक युवक पहले ही हो चुका है गिरफ्तार। कुल 10 लोग हो चुके है गिरफ्तार। सालिक नाम के व्यक्ति के घर की छत पर हुई थी नमाज। नमाज का वीडियो हुआ था वायरल। वीडियो का संज्ञान लेते हुए, नमाज अदा करने वाले सभी 12 लोगों पर दर्ज हुई थी नामजद एफआईआर। थाना सेक्टर 20 में दर्ज हुआ था मुकदमा। बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस। थाना 20 क्षेत्र के सेक्टर 16 की जेजे कालोनी में इकठा होकर अदा की थी नमाज।
Sonbhadra news: सोनभद्र के एक युवक ने कोरोना की दवा और टीके पर शोध के लिए अपने शरीर को दान करने के लिए प्रधानमंत्री मोजी व यूपी के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। पत्र मे कोरोना की दवा बनाने के लिए शरीर दान करने इच्छा जताई। युवक का नाम है राजेश गुप्ता।
Raebareli news: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रायबरेली प्रशासन की पहल। ग्राम पंचायत स्तर पर बनाए जाएंगे क्वॉरेंटाइन सेंटर। केंद्रों के प्रभारी के रूप में प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक करेंगे काम। 14 मार्च से घर पर ही बैठे हैं प्राइमरी के अध्यापक। मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र।
Agra News: सुगंधी ग्रुप के मालिक के यहां प्रशासन का छापा। लॉकडाउन के दौरान सैनिटाइजर की कर रहे थे कालाबाजारी और स्टॉकिंग। सीओ हरीपर्वत सौरभ दीक्षित, एसीएम और ड्रग विभाग के अधिकारी रहे मौजूद। 1800 लीटर सैनिटाइजर बरामद। घर को ही बना रखा था गोदाम। अमित गुप्ता और नन्दकिशोर गुप्ता से पूछताछ जारी।

Ghaziabad News: लॉकडाउन के दौरान उल्लंघन करने वालों की संख्या एक हजार के पार। पुलिस अब तक दर्ज कर चुकी है 222 एफआईआर। कुल 1022 लोगों पर हुई कार्रवाई।
Lucknow News: KGMU में आज 57 सैंपल की हुई जांच। सभी सैंपल निकले नेगेटिव। कोई भी सैंपल नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव। KGMU प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह का बयान पहले से भर्ती सातों रोगी स्वस्थ।
kaushambi News: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 25 के खिलाफ मुकदमा दर्ज। धारा 188 के तहत केस दर्ज कर भेजा जेल। बिना कारण ही सड़कों पर घूम रहे थे सभी लोग। कड़ा धाम कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई।
Bulandshahr news: कोतवाली नगर क्षेत्र से पकड़े गए 10 जमाती। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद जमातियों को किया गया क्वॉरेंटाइन। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके की एक मस्जिद से पहुंचे थे बुलंदशहर। 13 मार्च को असम के गुवाहाटी से दिल्ली के लिए चले थे जमाती। 15 मार्च को पहुंचे थे दिल्ली, 18 मार्च को बुलंदशहर के नगर क्षेत्र में पहुंचे थे सभी जमाती।
Hapur News: हापुड़ में पहला कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप। थाईलैंड निवासी विदेशी जमाती में मिला कोरोना पॉजिटिव। दिल्ली में जमात से आकर धौलाना मस्जिद में रह रहा था विदेशी जमाती। हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के हावल गांव में रुके थे 9 विदेशी जमाती।
Jaunpur News: जौनपुर में 91 ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं जो विभिन्न जमातो में शामिल थे। इनमें 26 ऐसे लोग हैं जो दिल्ली में निजामुद्दीन की जमात में शामिल थे। सैंपल लेकर के बीएचयू जांच के लिए भेजे गए। इन सबको शेल्टर क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट भी इनके खिलाफ दर्ज कराई गई।
Meerut News: मेरठ पुलिस की पहल। मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 50 लाख रुपए। सहारनपुर पुलिस ने दिए 34 लाख रुपए। गरीबों को खाना, मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करा रही है पुलिस। लॉकडाउन के मोर्चे पर भी मेरठ पुलिस अव्वल। एडीजी प्रशांत कुमार ने दी जानकारी।
Mau News: मऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई। पुलिस ने 114 तब्लीगी जमातों समेत उन्हें शरण देने वाले 28 लोगों पर दर्ज की एफआईआर।
Noida News: लॉकडाउन में सख्त मनाही के बावजूद छतों पर भीड़ इकट्ठा कर नमाज पढ़ने की घटना सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर तमाम इलाकों में ड्रोन कैमरों से की जा रही है निगरानी।
Agra News: लॉकडाउन के दौरान दवा कारोबारियों के पास बनाने के लिए पैसे लेने के आरोप-प्रत्यारोप के बीच दवा कारोबारियों में चले लात-घूंसे। एक दवा कारोबारी हुआ घायल। दवा कारोबारियों के दो ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच हुई मारपीट। ऐसोसिएशन ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाते हुए दी तहरीर। पुलिस जांच में जुटी, कोतवाली इलाके का मामला।
Noida News: जारचा पुलिस ने दिल्ली जमात में गए दो जमातियों को किया गिरफ्तार। राजस्थान की अलवर पुलिस को चकमा देकर हुए थे फरार। ट्रक से लिफ्ट लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के रास्ते पहुंचे थे ग्रेटर नोएडा। जमातियों के साथ-साथ शरण देने वालों को भी किया गिरफ्तार। दोनों को भेजा जा रहा है आइसोलेट सेल। राजस्थान पुलिस कर रही थी दोनों को तलाश।
Aligarh News: अलीगढ़ में मिला कोरोना वायरस का पहला केस। सात दिन पहले दिल्ली से लौटा था युवक । थाना अकराबाद क्षेत्र का रहने वाला युवक। मेडिकल जांच में पॉजिटिव आई रिपोर्ट।
Noida News: whatsapp पर अफवाह फैलाने को लेकर बड़ी कार्रवाई। एडमिन सहित मैसेज भेजने वाला युवक गिरफ्तार। जय हिंद नाम के ग्रुप में युवक ने कोरोना को लेकर फैलाई थी सांप्रदायिक अफवाह। डीसीपी ने तुरंत लिया था संज्ञान। बादलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को किया गिरफ्तार।
Agra News: तब्लीगी जमात के लोग कर रहे हैं मनमर्जी। क्वॉरेंटाइन के बावजूद कर रहे हैं परिचितों से मुलाकात। पुलिस की मौजूदगी में जमातियों का मिलना जुलना जारी। आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में सभी को प्रशासन ने किया है क्वॉरेंटाइन। जमात के लोगों का सामान्य लोगों से मिलना बढ़ा सकता है कोरोना संक्रमण।
pratapgarh news: निजामुद्दीन तब्लीगी जमात में शामिल सभी 11संदिग्ध जमातियों को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर कराया गया भर्ती। जांच के लिए भेजे गए सभी 11 लोगों के सैंपल। जांच रिपोर्ट मिलने का स्वास्थ्य विभाग कर रहा इंतजार। 11 संदिग्धो में 10 उत्तराखंड के, एक बिजनौर जिले का है रहने वाला।
mirzapur news: कोरोना के बचाव को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री व जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल लगातार सहायता राशि प्रदान कर रही हैं। सांसद निधि से एक करोड़ रुपए कोरोना वायरस के इलाज के लिए, अस्पतालों में उपकरण खरीदने के लिए दिया। पहले भी दे चुकी हैं 25 लाख रुपए।
Hamirpur news: दिल्ली में हुई जमात में शामिल हुए कबीर अहमद और अनवर इस्लाम के घर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस और LIU टीम । जमात में शामिल हुए दोनों मरकजी सहित घर के 9 सदस्यों की हो रही जांच। टीम ने आसपास के इलाके को भी कराया सेनिटाइज। दिल्ली में शामिल हुए दो जमातियों के मिलने से सदर इलाके में लोग दहशत में। दोनों जमातियों को किसी से मिलने की इजाजत नहीं।
Moradabad News: जमात से जुड़े 27 लोगो पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज। सब इंस्पेक्टर मेघराज सिंह ने कराया मामला दर्ज। जमात में भारत आए 8 इंडोनेशिया के नागरिक के नाम भी FIR में शामिल। तमिलनाडु से जमात में आये दो नागरिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज। बिहार से एक, बिजनौर से एक, मुरादाबाद के 15 लोगों के नाम भी FIR में दर्ज। धारा 269,270,188,3,7,13(1),14(B),14(C),12(3),3(3) के साथ ही आपदा अधिनियम 2005 की धारा 51 में मामला दर्ज। कोतवाली ठाकुरद्वारा में मामला दर्ज।
Gonda News: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सिख समुदाय आया सामने। गोंडा जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल को सौंपा 5 लाख रुपये का चेक। वैश्विक महामारी से निपटने के लिए दी आर्थिक मदद। मास्क, सेनिटाइजर, ग्लब्स व प्रोटेक्शन किट, गरीबों को राशन सहित कई अन्य आवश्यकताओं को पूर्ति के लिए किया 5 लाख रुपयों का दान। चेक हैंडओवर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ उलंघन। फोटो खिंचवाते समय डीएम सहित कई लोग बिना मास्क के साथ हुए एकत्रित।
muzaffarnagar news: लॉकडाउन में लापरवाही बरतने पर एसएसपी अभिषेक यादव की बड़ी कार्रवाई। थाना तितावी प्रभारी गुरुचरण सिंह को किया गया निलंबित। बिहार से आये 16 लोगों को बिना मेडिकल जांच के भेजा गया था। जिला प्रशासन लगातर कर रहा है लोगों से घरों में रहने की अपील। लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी।
kanpur News: लॉकडाउन के चलते जिलाधिकारी ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक। स्वास्थ्य विभाग से कोरोना को लेकर संसाधन और व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित करने के दिये निर्देश। अधिकारियों को दिहाड़ी मजदूरों की पहचान कर योजनाओं का लाभ देने का दिया निर्देश। जिला पूर्ति अधिकारी को कोटेदारों को शासन के निर्देशो का कड़ाई से पालन कराने के दिए निर्देश। माती मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने ली बैठक।
Sambhal News: निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात से जमातियों के संभल पहुंचने केअलर्ट के बाद डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने हालात का लिया जायजा। राज्य मंत्री गुलाब देवी के आवास पर पहुंच कर राज्य मंत्री को अब तक के हालात की दी जानकारी। राज्य मंत्री गुलाब देवी ने अफसरों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश।
Ambedkar nagar news: 108 एम्बुलेंस कर्मियों के कार्य बहिष्कार का मामला। प्रसाशन ने एम्बुलेंस संघ के अध्यक्ष को भेजा जेल। 2 दिन पहले सेनिटाइजर और मास्क की मांग को लेकर किया था काम का बहिष्कार। जेल भेजने से भड़के एम्बुलेंस कर्मियों ने ठप की सेवा। पुलिस ने बलपूर्वक बहाल कराई एम्बुलेंस सेवा।
deoband news: जुमे की नमाज को लेकर देवबंद दारुल उलूम ने जारी किया फतवा। मस्जिदों में मोअज्जन, इमाम सहित पांच लोग पढ़ेंगे नमाज। लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए देवबंद दारूल उलूम ने जारी किया फतवा। बाकी लोग अपने घर में ही रहकर पढ़ें नमाज।
hathras news: क्वॉरेंटाइन किए गए 51 लोग प्रशासन को चकमा देकर हुए फरार। अन्य राज्यों से आए 51 लोगों को बिसावर प्राथमिक विद्यालय में किया गया था क्वॉरेंटाइन। जिलाधिकारी ने स्थानीय लेखपाल व चौकीदार की लगाई थी ड्यूटी। जिलाधिकारी ने मामले में जांच के दिए आदेश। दोषियों पर होगी कार्रवाई।
Moradabad News: लॉकडाउन का उलंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई। अलग-अलग थानों में 178 मामले किए गए दर्ज। उल्लंघन करने वाले 621 लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने किया गया पेश। 11633 वाहनों का किया गयालॉक डाउन उलंघन में चालान। 220 वाहनों को किया गया सीज। वाहनों के साथ लॉकडाउन का उलंघन करने वालों से समन शुल्क में 4 लाख रुपये वसूले गये। पुलिस कार्रवाई से सड़कों पर पसरा सन्नटा।
Bijnor news: 12 साल की बच्ची की मौत। बुखार से पीड़ित थी बच्ची। एहतियात के तौर पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार का किया चेकअप। पुलिस ने लॉकडॉउन का कड़ाई से पालन करने का दिया आदेश। थाना नहटौर के हालवाईयान इलाके का मामला।
Kannauj News: तिर्वा तहसील प्रसाशन की बड़ी लापरवाही। बाहर से आए लोगों को स्कूल में क्वॉरेंटाइन करने के बाद नहीं किया खाने पीने का प्रबंध। भूख प्यास से परेशान सभी लोग स्कूल से भागे। इलाके में लोग भयभीत, बढ़ सकता है कोरोना का खतरा। तिर्वा तहसील के सिखवापुर प्राथमिक विद्यालय का मामला।
Ghaziabad News: थाना विजयनगर में स्टोर मालिक पर मुकदमा दर्ज। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा। क्रॉसिंग इलाके में अधिक दाम पर बेच रहा था समान। डीएम के आदेश पर 38 प्रसाशनिक अधिकारी ग्राहक बन कर शहर में घूम रहे हैं।
Shahjahanpur news: तब्लीगी जमात से जुड़े एक दर्जन लोग शहर की मस्जिदों में मिले। कई विदेशी भी शामिल। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर पकड़ा। सभी को ले जाया गया मेडिकल कॉलेज।
Balrampur News: बलरामपुर से आई आई राहत भरी खबर। कोरोना संदिग्ध ताज मोहम्मद की रिपोर्ट आई नेगेटिव। विदेश यात्रा कर उतरौला लौटा था ताज मोहम्मद। ताज के परिवार को भी किया गया था क्वॉरेंटाइन। बलरामपुर जिले में अब तक नहीं मिला है कोई भी कोरोना पॉजिटिव।
Lucknow News: कोरोना संक्रमण से बचाव व पीडितों के उपचार के लिए डिप्टी सीएम डा दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री कोष में दिया भत्तों सहित  एक माह का वेतन भत्तों सहित 
Lucknow News: यूपी में अब तक कुल 120 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। कल शाम 4.30 बजे तक ये आंकडा 116 का था। कल की रिपोर्ट आने के बाद लखनऊ, मेरठ, बस्ती, गाज़ियाबाद में एक-एक मरीज बढ़ा है।
Shamli News:शामली में क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक दो दिन पहले अपने गांव पहुंचा था। जहां उसे सांस लेने में दिक्कत होने के बाद क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया गया था।
Noida News:नोएडा छत पर नमाज़ पढ़ने वालों पर सेक्टर 20 पुलिस ने दर्ज की FIR। भारी संख्या में लोग पढ़ रहे थे नमाज
Noida News: नोएडा के नये जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि इस वक्त गौतम बुद्ध नगर जिले में 42 एक्टिव कोरोना मरीज हैं जबकि छह को डिस्चार्ज कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि नोएडा में 42 जो मरीज है, खास बात यह है कि कोई गंभीर नहीं है, न ही अभी तक किसी को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी है
Lucknow News: कोरोना की मॉनिटरिंग की गंभीरता को देखते हुए इस बार सीएम योगी ने राम नवमी के अवसर पर कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर की अकेले में पूजा अर्चना
Delhi News: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार रात बताया कि देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1834 हो गई है। इनमें से 144 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 41 की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 437 नए मामले सामने आए हैं।
Noida News:डीएम के बाद गौतमबुद्ध नगर के जिला चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) का तबादला, डॉक्टर एपी चतुर्वेदी गौतमबुद्ध नगर के नए CMO बनाये गये
kanpur News: कोरोना संदिग्ध की सूचना पर पूछताछ करने पहुंची पुलिस। स्थानीय लोगों ने किया पुलिस का विरोध। बिना पूछताछ और जानकारी के वापस लौटी पुलिस। ग्वालटोली थाना क्षेत्र के ग्वालटोली बाजार की घटना।
Prayagraj News:लॉकडाउन का उल्लघंन करने का मामला। पुलिस ने विभिन थाना इलाकों में 6,464 वाहनों को किया चेक। 925 वाहनों का किया गया चालान, 13 वाहनों को किया गया सीज। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों से 4700 रुपया शुल्क कराया गया जमा। विभिन थाना इलाकों से 12 लोगों को पुलिस ने धारा 188 के अंतर्गत किया गिरफ्तार।
Agra News: लॉकडाउन में आगरा पुलिस की कार्रवाई जारी। थाना छत्ता में एक और एत्माउद्दौला थाने में 2 मुकदमे दर्ज। मंटोला में 1 और न्यू आगरा में भी 1 मुकदमा दर्ज। लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर दर्ज हुआ मुकदमा। IPC 188, 269 और 270 में दर्ज हुआ मुकदमा। पब्लिक कर रही है नियमों का उल्लंघन।
pratapgarh news: पुलिस ने जामा मस्जिद में छापेमारी कर 15 धर्म प्रचारकों को पकड़ा। CMO की टीम ने किया सभी धर्म प्रचारकों का मेडिकल परीक्षण। निजामुद्दीन तब्लीगी जमात में 17 मार्च को शामिल हुए थे पकड़े गए 11 धर्म प्रचारक। सूचना दिए बिना चोरी से मस्जिद में रह रहे थे सभी जमाती। रानीगंज कोतवाली के नरसिंहगढ़ जामा मस्जिद का मामला।
Moradabad News: ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके में मिले इंडोनेशिया के 8 लोग। सभी को क्वॉरेंटाइन में रखने के डीएम ने दिए आदेश। तब्लीगी जमात में आए थे मुरादाबाद।
shravasti news: श्रावस्ती में मदरसे में जमातियों के मिलने का मामला। पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध धारा 269, 270, 188 के तहत दर्ज किया मुकदमा। जमातियों की निगरानी में दो शिफ्टों में एक दारोगा दो कांस्टेबल तैनात। दिल्ली के मरकज जलसे में शामिल होकर लौटे थे सभी जमाती। जमातियों को स्थानीय मदरसे में किया गया है क्वॉरेंटाइन। पकड़े गए लोग अमरोहा के है निवासी। मल्हीपुर थानाक्षेत्र की बनगई मस्जिद से पुलिस ने किया था बरामद।
Amroha news: पुलिस ने मस्जिदों और मदरसों में की छानबीन। 5 मस्जिद, 1 मदरसा, 4 मकानों से 113 लोगों की कराई गयी थर्मल स्कैनिंग। जमात में आए थे सभी लोग। 23 लोगो को क्वॉरेंटाइन के लिए किया गया।
sonbhadra news: पुलिस ने नूरी मस्जिद में की छापेमारी। छापेमारी के दौरान मस्जिद में 16 लोग मिले। सभी 16 व्यक्ति रुड़की निवासी बताए जा रहे हैं। 16 लोगों के एक साथ मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप। सभी लोगों का स्वास्थ्य विभाग ने किया परीक्षण। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने सभी को क्वॉरेंटाइन करने का दिया निर्देश। ओबरा थाना क्षेत्र का मामला।

muzaffarnagar news: सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला। लॉकडाउन में लोगों को समझाने के दौरान हुआ हमला। हमले में एक दरोगा ओर 2 सिपाही गंभीर रूप से घायल। नाजुक हालत के चलते दारोगा को किया हायर सेंटर रेफर। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस। थाना भोपा इलाके के मोरना कि घटना।
Moradabad News: दिल्ली तब्लीगी जमात के मरकज से आए 36 जमातियों को पुलिस ने अलग-अलग मस्जिदों से पकड़कर भेजा आइसोलेशन सेंटर। असम से दिल्ली होते हुए 3 मार्च को मुरादाबाद आए थे जमाती। 28 फरवरी को पहुंचे थे दिल्ली। थाना मुगलपुरा, कोतवाली सदर की मस्जिदों में रह रहे थे जमाती।
Noida news: कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई। कमिश्नर आलोक सिंह ने अफवाह फैलाने पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश। अफवाहों व फेक खबरों की लगातार मिल रही थी शिकायत। लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील।
bareilly news:लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर पुलिस ने शहर के नामचीन व्यापारी को किया गिरफ्तार। पुलिस ने बंद कराई व्यापारी की दुकान। साहिबराम एंड संस की दो दुकान कराई बंद। पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार। दुकान पर लगी हुई थी लोगों की भीड़। शहर कोतवाली के पास है साहिबराम की दुकान। एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने लगाई व्यापारी को फटकार।

Moradabad News: लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार। मुरादाबाद पुलिस ने नगर निगम के पार्षद नदीम को किया गिरफ्तार। नागफनी थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार। लॉकडाउन में मोटर साइकिल पर घूम रहा था कांग्रेस पार्षद। पुलिस ने मोटर साइकिल भी की सील।
Noida News: नोएडा में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस। 3 और कोरोना पॉजिटिव मिले। कोरोना पीड़ितों की संख्या हुई 48
Gonda News: लॉकडाउन में खुलेंगे प्राइवेट हॉस्पिटल। प्राइवेट हॉस्पिटलों को कुछ देर की छूट। हॉस्पिटल में कम होगा स्टाफ। OPD नहीं इमरजेंसी केस करेंगे हैंडल। डॉक्टरों को घर पर ही मरीज देखने की छूट। टेलीफोन पर मरीज ले सकेंगे परामर्श। हॉस्पिटल के स्टाफ को मिलेगा पास। DM गोंडा ने जारी किए निर्देश।
jalaun news: मस्जिद में रुके तब्लीगी जमात के 11 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन। जालौन की नूरानी मस्जिद में छिपे थे सारे लोग। कानपुर से आए थे 11 लोग। स्वास्थ्य विभाग ने सभी का परीक्षण। 14 दिन के लिये किया होम क्वॉरेंटाइन।
pratapgarh news: रानीगंज में कोरोना संक्रमित संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव आने से जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस। मंगलवार को डीएम डॉ रूपेश कुमार, एसपी अभिषेक सिंह के साथ रानीगंज के थरिया गांव पहुंची थी जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम। जांच के लिए सैंपल भेजा गया था लखनऊ। एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हरकत में आया था जिला प्रशासन।
bulandshahr news: छात्रों ने कोरोना वायरस के चित्र बनाकर लोगों से की अपील। घर से बाहर न निकलने की अपील। कोतवाली नगर क्षेत्र के काला आम चौराहे पर छात्रों व समाजसेवियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से बनाया कोरोना वायरस का चित्र। चित्र के माध्यम से दिया गया लोगों को संदेश। सड़कों पर इंतजार कर रहा है कोरोना वायरस नं निकलें घर से बाहर।
Hardoi News: पिहानी में प्रशासन ने 14 लोगों को चिन्हित कर आइसोलेशन में भेजा। मेरठ में तब्लीगी जमात में शामिल होने के बाद ये सभी आए थे हरदोई। 13 पिहानी व एक टड़ियावां इलाके के युवक को किया गया है चिन्हित। अधिकारी के अनुसार किसी में कोरोना के लक्षण नहीं, एहतियातन इन सभी की कराई गई स्क्रीनिंग।
sonbhadra news: दिल्ली के तब्लीगी जमात में शामिल होने वालों की जारी सूची में सोनभद्र के एक युवक का नाम। रॉबर्ट्सगंज के वार्ड नम्बर 1, पन्नूगंज रोड का निवासी बताया गया। पुलिस द्वारा जारी सूची में सिकंदर बनारस लिखा है जो सोनभद्र का निवासी है। सिकंदर नाम का युवक तब्लीगी जमात में था शामिल। सोनभद्र पुलिस ने सिकंदर की लोकेशन दिल्ली बताई है।
jalaun news: दिल्ली जमात में शामिल हुए चार लोगों की सूचना पर प्रशासन में मचा हड़कंप। जिला प्रशासन ने चारों व्यक्तियों की जांच कराकर मेडिकल कॉलेज में कराया क्वॉरेंटाइन। जिला प्रशासन ने एतिहात के तौर पर पूरे परिवार को भी किया क्वॉरेंटाइन। प्रशासन ने सभी के घरों में नोटिस भी किये चस्पा।
bareilly news: बरेली में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के बावजूद स्वास्थ्य महकमा नहीं सुधर रहा। सीएमओ विनीत शुक्ला नहीं उठाते हैं फोन। मीडिया और जरूरतमंद लोगों का भी नहीं उठता है फोन। बरेली में अब तक 6 लोगों में हो चुकी है कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि। कई की रिपोर्ट आना अभी बाकी।
Gonda News: मस्जिदों की जमात में आए 50 लोग। चार अलग-अलग मस्जिदों में आए थे ये लोग। दूसरे जिलों से आए थे सभी 50 लोग। लॉकडाउन के बाद मस्जिदों में फंसे। प्रशासन ने सभी को किया क्वॉरेंटाइन। क्वॉरेंटाइन कर भेजा गया शेल्टर होम। मनकापुर के 2 इंटर कॉलेज को बनाया गया शेल्टर होम। 14 अप्रैल तक इन्हीं शेल्टर होम में रहेंगे सभी लोग। पुलिस प्रशासन की शेल्टर होम पर नजर।
santkabirnagar news: तब्लीगी जमात में पहुंचे 15 लोगों को जिला प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में कराया भर्ती। सभी 15 लोगों का सैंपल लेकर स्वास्थ विभाग ने जांच के लिए भेजा लखनऊ। अलग-अलग प्रदेशों के रहने वाले हैं सभी लोग। खलीलाबाद के बीजेपी विधायक जय चौबे पहुंचे जिला अस्पताल। जमात के भर्ती सभी लोगों का समुचित इलाज का दिया आदेश
shahjahanpur news: मेडिकल टीम ने जमात में गए 5 लोगों की पहचान की। दिल्ली की जमात से लौटकर घर में रह रहे थे सभी जमाती। मेडिकल टीम ने जमातियों को आइसोलेशन में भेजा। शहर में ही रह रहे थे ये जमाती।
siddharthnagar news: डुमरियागंज के तेलियाना मोहल्ले की मस्जिद को प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन भवन किया घोषित। मस्जिद के दो मुअज्जिन शहबाज आलम को क्वॉरेंटाइन भवन में ही 14 दिन रहने के लिए एसडीएम ने दिए आदेश। सूचना के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व जमात के कुछ लोग इस मस्जिद में आए थे,जमात वालों की वजह से दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ गया गया है। करोना से संक्रमण की संभावना को देखते हुए दोनों मुअज्जिनो को मस्जिद में रखा गया। मास्क, सेनिटाइजर, डिटॉल आदि देकर निर्देशित किया कि मस्जिद से बाहर न निकलें, कोई भी मस्जिद में न जाए। यदि बाहर निकलते हैं तो होगी कार्रवाई।
kannauj News: मुश्किल वक्त में भी जेब भरने से बाज नहीं आ रहे लोग। कोटेदार जमकर घटतौली कर गरीब जनता का काट रहे हैं पेट। संकट की घड़ी में कोटेदार गरीब जनता में बांटे जाने वाले राशन में खुलेआम कर रहे गोल-माल। राशन लेने आई महिलाओं ने लगाया आरोप, जमकर किया हंगामा। डीएम के सख्त आदेश की कोटेदार उड़ा रहे हैं धज्जियां। छिबरामऊ कोतवाली इलाके का मामला।
Etah News:एटा के सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि तब्लीगी समाज पर प्रतिबंध लगना चाहिए और ऐसे लोग जो लॉकडाउन को नहीं मान रहे हैं, सरकार के खिलाफ काम कर रहे हैं, देश के खिलाफ काम कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए।
Sambhal news: दिल्ली तब्लीगी जमात में शामिल होकर आए दो युवकों ने खुद फोन कर स्वास्थ्य विभाग को दी जानकारी। स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों को जिला अस्पताल लेकर गई। यहां दोनों की थर्मल चेकिंग के बाद सैंपल जांच के लिए अलीगढ़ लैब भेजे गए। दोनों को अस्पताल में किया गया आइसोलेट।
Etawah news: लॉकडाउन के दौरान अप्रैल के पहले दिन राशन वितरण में शासन की बड़ी लापरवाही का मामला। राशन लेने के लिए उमड़ी भीड़। सोशल डिस्टेंस पूरी तरह से नदारद। 5 घंटे राशन लेने के लिए लाइन में लगी एक बुजुर्ग महिला हुई बेहोश। शासन से निर्देश थे कि किसी भी दुकान में 5 से ज़्यादा लाभार्थियों की भीड़ नहीं लगनी चाहिए। किसी भी राशन की दुकान में नहीं मिला सेनिटाइजर।
Ambedkar nagar news: जमात मरकज में जिले के 14 लोग हुए थे शामिल। सूचना पर प्रशासन ने सभी को क्वॉरेंटाइन के लिए महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सदरपुर में कराया भर्ती। मेरठ जिले के सरधना तहसील क्षेत्र में आयोजित जमात मरकज के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे सभी लोग। 29 मार्च की रात लौटे थे सभी लोग। इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं सभी।

Hardoi News: मदरसे पर पुलिस की छापेमारी के दौरान दिल्ली के 11 जमाती मिलने से मचा हड़कंप। मदरसा संचालक समेत 12 लोगों को एक स्कूल में किया गया क्वॉरेंटाइन। सण्डीला कस्बे के मोहल्ला मंडई स्थित मदरसा जामिया अक्सा में ठहरे थे जमाती। एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव, सीओ अमित किशोर श्रीवास्तव, कोतवाल जगदीश यादव ने भारी फोर्स के साथ मदरसे में मारा छापा। दिल्ली के तब्लीगी जमात के मरकज में कोरोना मरीज मिलने के बाद यूपी में भी जमात के लोगों की तलाश तेज।
Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना इलाके से 14 लोगों को अस्पताल में आइसोलेशन में भर्ती कराया गया। इनमें से 7 लोग हरियाणा और 7 लोग पंजाब से जमात से लौटकर आये थे। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में सभी का लिया गया सेंपल।
Gonda News: कोरोना अलर्ट के बाद मुनाफाखोरों पर सख्त हुआ जिला प्रसाशन। सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने ग्राहक बनकर कई खुदरा और थोक दुकानदारों का किया स्टिंग ऑपरेशन। दुकान सील करने की कार्रवाई शुरू।
Bijnor news:पुलिस प्रशासन ने तब्लीगी जमात पर कसा शिकंजा। नेपाल से लोग भी पहुंचे थे जमात में।
मस्जिद में पुलिस प्रशासन ने की चेकिंग। थानां कोतवाली शहर बिजनौर के कुरैशियान मस्जिद का मामला।
Azamgarh News: आजमगढ़ से कुल 11 लोग दिल्ली जमात में हुए थे शामिल। इसमें से 8 लोगों को हाथरस में, एक को निजामुद्दीन में और एक शख्स को गुजरात में किया गया क्वॉरेंटाइन। एक शख्स को परिवार सहित आजमगढ़ में किया गया क्वॉरेंटाइन।
Ghaziabad News: लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद पुलिस की पहल। 23 मार्च से 31 मार्च तक शहरी और देहात क्षेत्र में करीब 30 हजार खाने के पैकेट जरूरतमंदों को किए वितरित।
Sultanpur news: सुल्तानपुर में क्वॉरेंटाइन के दौरान 26 लोग हुए फरार। दूसरी मंजिल से चादर के सहारे कूदकर भागे लोग। दो दिन पहले पूर्व दिल्ली समेत बाहर से आए 115 लोगों को जिला प्रशासन ने किया था क्वॉरेंटाइन। फरार होने की सूचना पर मचा हड़कंप। डीएम, एसपी मौके पर पहुंचे। 26 में से 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। बाकी फरार लोगों की तलाश जारी। सभी फरार लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर। जिला प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी में लगाया। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के फरीदीपुर स्थित KNIMT में जिला प्रशासन ने बनाया है रैन बसेरा।

Noida News: गौतमबुद्ध नगर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर। एक के बाद एक नए केस आ रहे हैं सामने। कुल मामलों की संख्या हुई 45। कल रात 2 नए मामले आए थे सामने। आज 4 नए मामलों की हुई पुष्टि।

Baghpat news: मस्जिदों में बड़ी संख्या में मिले जमाती। 17 नेपाली समेत 114 जमाती विभिन्न मस्जिदों में रह रहे थे। सूचना मिलने के बाद मचा हड़कंप मचा। सभी जमातियों का कराया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण। नेपाल, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के रहने वाले हैं जमाती। लॉकडाउन से पहले आए थे बागपत।
Lucknow News आगरा और गोरखपुर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव, KGMU में कल शाम प्रोसेस हुए सैंपल में दो पॉजिटिव, आगरा में 54 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव, SNMC में भर्ती, गोरखपुर में 25 वर्षीय युवक में कोरोना पॉजिटिव
Agra News:आगरा में एक और केस आया कोरोना पोजेटिव, जिले में कुल मरीजों की संख्या 12 हुई
Lucknow News यूपी में कोरोना के हालात को लेकर मुख्यमंत्री की बैठक, मुख्यमंत्री स्पेशल 11 टीम के साथ बैठक, राज्यों के बीच समन्वय को लेकर सामान की आपूर्ति, चिकित्सा को लेकर समीक्षा बैठक, डीजीपी, एसीएस गृह के साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव दुग्ध विकास समेत प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव स्तर के 11 अफसर शामिल
Noida News: नोएडा में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा, आज फिर 4 नये केस सामने आये, स्वास्थ महकमे में मची खलबली, गौतम बुद्ध नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने की पुष्टि
Noida News:नोएडा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, आज छह मामले सामने आये हैं, जिले में अब मरीजों की संख्या 45 हो गयी है।
Lucknow News:तब्लीगी मरकज के लोगों की शिनाख्त में 79 विदेशी नागरिकों की पहचान हुई, लखनऊ, बहराइच, बिजनौर, मेरठ, प्रयागराज, भदोही में तबलीगी जमात से जुड़े विदेशी नागरिक
Ghaziabad News: गाजियाबाद में पुलिस अब कोरोना संक्रमितों की जांच करेगी। पीड़ित व्यक्ति की कॉल डिटेल से निकलेगी सच्चाई। कॉल डिटेल से पुलिस ये भी पता लगाएगी पीड़ित किस-किस से मिला।
Prayagraj News: प्रयागराज की मस्जिद में दस दिनों से छिपकर रह रहे थे निजामुद्दीन की जमात में शामिल सात विदेशी समेत नौ लोग
Delhi News: स्वास्थय विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 120 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें दो लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक मरीज विदेश जा चुका है।

बैकग्राउंड

नई दिल्ली, एबीपी गंगा। Coronavirus in India live: Coronavirus in India Live Updates: भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2296 हो गई है। अबतक 50 लोगों की मौत हुई है जबकि 179 लोग ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटे में 328 मामले सामने आये हैं। तब्लीगी जमात के कारण मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना को लेकर यूपी में ग्राफ बढ़ता जा रहा है, यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 128 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए केस सामने आए हैं। अभी तक कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 48 मामले नोएडा में ही मिले हैं। पिछले 24 घंटे में मेरठ में 5 बस्ती में 2, लखनऊ, मेरठ, गाज़ियाबाद हापुड़ और गाजीपुर में 1-1 नया कोरोना पॉजिटिव केस मिला है।


यह भी पढ़ें:


 


Coronavirus से जुड़ी जानकारी पाने के लिए भूलकर भी न करें इन वेबसाइट्स लिंक पर क्लिक, हो सकती है ये समस्या


 


Lockdown के बाद भी नहीं सुधर रहे गाजियाबाद के लोग, शादियों पर भी Coronavirus का साया; कैंसिल हुईं बुकिंग

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.