1- देश में 14 अप्रैल तक घोषित 21 दिन के लॉकडाउन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। क्या यह लॉकडाउन बढ़ेगा इसको लेकर अटकलें लग रही हैं। इस बीच एएनआई के मुताबिक सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया है कि कई राज्य सरकारों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से देश में जारी लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की है और सरकार इस पर विचार कर रही है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन है जो 25 मार्च से शुरू हुआ था। सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन 15 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है यानी कि 14 अप्रैल से बढ़ाकर से 30 अप्रैल तक किया जा सकता है।


2- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ‘वीडियो कांफ्रेंसिंग’ के जरिये लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ संवाद करेंगे। आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संसद के दोनों सदनों में उन दलों के नेताओं के साथ संवाद करेंगे जिनके के पांच से ज्यादा सांसद हैं। इस बैठक में कोरोना वायरस संकट से जुड़े विभिन्न मुद्दों और देशव्यापी लॉकाडाउन पर चर्चा हो सकती है। गौरतलब है कि 24 मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन लागू होने के बाद प्रधानमंत्री का विपक्षी दलों के साथ यह पहला संवाद होगा। हालांकि, प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मुद्दे पर दो अप्रैल को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद किया था। इस बैठक के लिये लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के अलावा तृणमूल कांग्रेस, बीएसपी, डीएमके, बीजेडी, टीआरएस सहित कई अन्य दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।


3- देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4,421 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घण्टे में 354 नए मामले आये हैं। अब तक 117 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घण्टे में 8 नए मौत के मामले आए हैं। 326 लोग अब तक ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि हाल ही में एक स्टडी आई है। इसके मुताबिक एक व्यक्ति 30 दिन 406 लोगों को संक्रमित करता है। लिहाज़ा सोशल डिस्टेंसिंग से हम इसकी रफ्तार रोक सकते हैं। लॉक डाउन से संक्रमण को 2.5 तक ला सकते हैं।


4- कोविड19 यानी कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी से लड़ाई में चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने पर कोई फैसला तो अभी नहीं हुआ है। मगर सरकार ने आंकड़ों के सहारे सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन की अहमयित पर आईना ज़रूर दिखाने की कोशिश जरूर की। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि क़ई अध्ययनों से यह बात सामने आई है कि कोविड19 बीमारी से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग एक बहुत कारगर उपाय है। कोविड19 वायरस की संक्रमण क्षमता पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद का आकलन है कि इससे संक्रमित व्यक्ति 1.5 से 4 लोगों को संक्रमण दे सकता है। ऐसे में एक ताजा आकलन का हवाला देते हुए अग्रवाल ने कहा कि यदि संक्रमण देने की ऑस्ट क्षमता 2.5 मानी जाए तो एक व्यक्ति 30 दिनों में 406 लोगों को यह बीमारी दे सकता है। वहीं यदि लॉक डाउन जैसे उपायों से सोशल एक्सपोजर या मिलने-जुलने के अवसर 75 फीसद तक कम कर दें तो संक्रमित व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति की संक्रमण देने का आंकड़ा केवल 2.5 ही आता है। हालाँकि 14 अप्रैल तक लगाए गए देश व्यापी लॉक डाउन की अवधि आगे बढ़ाए जाने या उसमें बदलावों पर केंद्र सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है।


5- दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार और एमसीडी निज़ामुद्दीन इलाके में डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन कर रही है। करीब 2000 घरों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है, इसके पीछे मकसद है उन घरों और लोगों की पहचान करना जो जमातियों के संपर्क में आये थे। साथ ही, ये भी जानने की कोशिश है कि कितने लोगों में कोरोना के लक्षण हैं। दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की यूनिट उन हजारों मोबाइल नम्बरों को भी चिन्हित करने की कोशिश कर रही है जो मरकज के आसपास एक्टिव थे।


6- मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव आज है। आज देशभर में हनुमान जयंती मनाई जाएगी। हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था।


7- आज चैत्र पूर्णिमा है। हिंदू पंचांग में चैत्र महीने में आने वाली पूर्णिमा का बड़ा महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु के उपासक भगवान सत्यनारायण की पूजा कर उनकी कृपा पाने के लिए भी पूर्णिमा का उपवास रखते हैं। चैत्र पूर्णिमा के साथ ही वैशाख महीने का आगमन हो जाता है।


8- लखनऊ- यूपी में करोना पाजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 342,75 जिलों में से 37 में कोरोना ने पसारे अपने पैर,आधे से ज्यादा मरीज तब्लीगी जमात से जुड़े हुए,बीते मंगलवार को प्रदेश में 34 नए मामले सामने आए


9- यूपी में बीते मंगलवार को करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 342 पहुंच चुकी है,और अब भी ये आंकड़े लगातार बढ़ते दिखाई दे रहें है, 342 में से आधे से ज्यादा मरी तब्लीगी जमात से जुड़े हुए है। साथ ही प्रदेश में कोरोना के चलते 3 लोगों की मौत हो चुकी है, 342 में से 27 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, अब तक 6693 सैंपल भेजे गए जिनमे 144 की रिपोर्ट आना बाकी है, कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 62 मामले आगरा में है, नोएडा में 58, मेरठ में 35 कोरोना पॉजिटिव, गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 24, शामली में 17, सहारनपुर में 13 कोरोना पॉजिटिव, फ़िरोज़ाबाद- वाराणसी में 9, कानपुर बुलंदशहर, बस्ती व सीतापुर में 8-8 कोरोना पॉजिटिव,बरेली, महाराजगंज में 6-6 कोरोना पॉजिटिव, गाजीपुर में 5-5 कोरोना पॉजिटिव, लखीमपुर खीरी,आज़मगढ़ व हाथरस में 4-4 कोरोना पॉजिटिव,जौनपुर, हापुड़, बागपत,प्रतापगढ़ में 3-3 कोरोना पॉजिटिव,पीलीभीत,बाँदा, मिर्जापुर, रायबरेली, मथुरा में 2-2 कोरोना पॉजिटिव,मुरादाबाद, हरदोई, शाहजहाँपुर, बाराबंकी, औरय्या, कौशाम्बी, बिजनौर, प्रयागराज, बदायूं में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस मिलें है।


10- उत्तर प्रदेश में शहरों को सेनिटाइज़ करने के फायर ब्रिगेड की 56 गाड़ियों के जत्थे को सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 10 बजे रवाना करेंगे। कुल 90 गाड़ियों को इस काम में लगाया जाएगा। ये फायर ब्रिगेड की गाड़ियां शहरों में सेनिटाइज़ करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करेंगी।