लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते SGPGI ने अपने यहां वेंटिलटर्स की संख्या बढ़ाने का रास्ता निकाला है। इसके लिए SGPGI ऐसे एडाप्टर का इस्तेमाल करेगा, जिससे ज़रूरत पड़ने पर एक वेंटीलेटर से 3-4 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकेगी। इन एडोप्टर्स को तैयार करने की ज़िम्मेदारी मिली है AKTU के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज को।
AKTU के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में 3डी प्रिंटिंग लैब है। SGPGI के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनिल अग्रवाल ने AKTU के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक को पत्र लिखा है। इसमें 3डी प्रिंटर से एडाप्टर तैयार करने को कहा गया है।
सेंटर निदेशक डॉ. मनीष गौड़ ने बताया कि हालात को देखते हुए SGPGI के अनुरोध पर तत्काल ही इसका प्रोटोटाइप तैयार कराया जा रहा है। SGPGI में इसकी टेस्टिंग के बाद जैसे ही अप्रूवल मिलेगा, बड़ी संख्या में एडाप्टर तैयार कराए जाएंगे। इसके लिए संस्थान के पास पर्याप्त मात्रा में रॉ मटेरियल भी है।
यह भी पढ़ें:
Lockdown: मदद के लिए आगे आए BJP विधायक, वालंटियर्स को सौंपी होम डिलीवरी की ड्यूटी