(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: मेरठ से राहत की खबर, 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
Coronavirus: मेरठ से राहत की खबर सामने आई है, जहां 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं बागपत में दो जमातियों के कोरोना पुष्टि हो जाने के बाद संख्या बढ़कर सात हो गई है।
मेरठ/बागपत, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस की महामारी के बीच मेरठ से राहतभरी खबर सामने आई है। मेरठ में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जिन्हें अब डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, तीन अन्य मरीजों को भी डिस्चार्ज करने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कि मेरठ में अब तक कोरोना वायरस के 47 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें एक की मौत हो चुकी है।
मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार का कहना है कि 14 दिनों के उपचार के बाद ये 9 मरीज पूरी तरीके से ठीक हो गए हैं और इनका सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था, जिनमें से इन सभीलोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं, जिसके बाद इन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।
वहीं, तीन अन्य मरीजों का एक्स-रे कराया जा रहा है, इनकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन अगर एक्स-रे में सभी चीजें नॉर्मल रही, तभी इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। बता दें कि ये सभी मरीज इकरामुल हसन के परिवार के हैं, महाराष्ट्र से लौटने के बाद इकरामुल हसन ने इन सभी को कोरोना संक्रमित कर दिया था।
बागपत: दो जमातियों को कोरोना की पुष्टि, संख्या बढ़कर हुई सात
वहीं, बागपत में दो जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। दोनों जमाती पिछले महीने दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन मरकज से औसिक्का गांव की मस्जिद में लौटे थे। उसके बाद पुलिस ने इन्हें क्वारंटाइन कर दिया था। हालांकि आज 33 जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है और दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती बागपत के युवक को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।
दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन मरकज से 20 मार्च को बिहार के रहने वाले 13 जमाती बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के औसिक्का गांव की एक मस्जिद में पहुंचे थे। उसके बाद जैसे ही जमातियों की तलाश शुरू हुई, तो इन्हें मस्जिद से निकालकर घरों में ठहरा दिया था। उसके बाद पुलिस ने एक अप्रैल को सभी को ढूंढ निकाला और जांच के बाद बड़ौत में फार्म हाउस में क्वारंटाइन कर दिया था। फार्म हाउस में विभिन्न स्थानों से आए 91 जमातियों को क्वारंटाइन किया गया है। जमातियों के सैंपल जांच को भेजे गए थे, जिनमें से 35 की रिपोर्ट आ गई है, जिनमें नसीर पुत्र औवेस निवासी भगवाना गांव व मोहम्मद सलीम निवासी बैरी मांझी गांव अररिया जनपद, बिहार की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आई है। जबकि 33 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
उधर, दुबई से लौटे बागपत के जिस युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती किया था, उसे स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। डीएम का कहना है कि औसिक्का गांव को सैनिटाइज किया जाएगा और स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में सक्रिय कर दिया है। दोनों जमातियों की ट्रैबल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। दोनों को खेकड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: आगरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सांसद ने की पहल, निकाला देसी तरीका Lucknow Coronavirus: अब ऑनलाइन होगी हॉटस्पॉट्स की मॉनिटरिंग, कोरोना संदिग्धों को भी ऐसे किया जाएगा ट्रैक