(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: मुजफ्फरनगर जिला जेल में कोरोना का कहर, 90 कैदी संक्रमण की चपेट में आये, बैरक सील
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला जेल में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है. यहां 90 कैदी संक्रमित पाये गये हैं. फिलहाल पूरी बैरक को सील कर दिया गया है.
मुजफ्फरनगर, एजेंसी. मुजफ्फरनगर की जिला जेल में 90 कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद रविवार को जेल की बैरकों को सील कर दिया गया गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
जेल अधीक्षक ए के सक्सेना के अनुसार, सभी 25 बैरकों को संक्रमणमुक्त कर दिया गया है और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कैदियों को जेल परिसर में नहीं आने दिया जा रहा है. जेल में करीब 2,250 कैदी बंद हैं. जेल अस्पताल का एक कंपाउंडर और एक गार्ड भी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
जेल अधिकारियों ने कहा कि अधिकांश संक्रमित कैदी अब ठीक हो चुके हैं.
लखनऊ में खराब हो रहे हैं हालात
इस बीच कोरोना संक्रमण से उत्तर प्रदेश में लगातार हालात खराब हो रहे हैं. रविवार को बीते 24 घंटे में संक्रमण के 4687 मामले सामने आये. इस तरह राज्य में अबतक कोरोना के कुल मामले 1,22,609 हो गये. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संक्रमण से हालात भयावह होते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में 684 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. वहीं, यूपी में पिछले 24 घंटे में 45 लोगों की संक्रमण के चलते जान जा चुकी है. प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 2069 तक पहुंच गया है.
लखनऊ की बात करें तो 24 घंटे में 6 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई. शहर में अबतक 147 लोग संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस लखनऊ में हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना महामारी का प्रकोप, 24 घंटों में सामने आए 4687 नए केस
Covid-19 सीएम योगी का निर्देश, प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में दोगुनी हो बिस्तरों की संख्या