Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में कोरोना बम फूटा हैं. यहां के सितार गंज में एक प्राइवेट स्कूल के 55 छात्र और छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. इस खबर के आते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए छात्रों के घरों में ही आइसोलेट कर दिया है. इसके साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की भी सूची बनाई जा रही हैं. 


स्कूल में फूटा कोरोना बम


उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही हैं. लेकिन उधम सिंह नगर के कॉन्वेंट स्कूल में जिस तरह से एकसाथ 55 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उसने प्रशासन की चिंका को बढ़ा दिया है. सितारगंज के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ राजेश कुमार के मुताबिक पूरे प्रदेश की तरफ इस इलाके में भी 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही हैं. इसी के तहत 7 जनवरी को स्कूल में पढ़ने वाले 352 छात्रों का वैक्सीनेशन किया जाना था. 


संक्रमित छात्रों को आइसोलेट किया गया


स्वास्थ्य अधीक्षक के मुताबिक सात जनवरी को स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए मात्र 155 स्कूली छात्र पहुंचे. वैक्सीनेशन से पहले इन सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसकी रिपोर्ट रविवार शाम को आई. इस जांच में 155 में से 55 स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी छात्रों को घर पर ही आइसोलेट करवा दिया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रशासन अब ये भी जानने कि कोशिश कर रहा हैं कि पिछले कुछ दिनों में ये किन-किन लोगों के संपर्क में आए थे. ऐसे सभी लोगों की सूची तैयारी की जा रही हैं ताकि समय रहते एहतियातन कदम उठाए जा सकें. 


ये भी पढ़ें-


Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के कोविड-19 के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की फोटो हटेगी


UP Election 2022: अब बीजेपी नेता के सपने में आए भगवान कृष्ण, जगाकर अखिलेश यादव के खिलाफ कही ये बातें!