गोरखपुर, एजेंसी। लॉकडाउन की वजह से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक फ्रांसीसी परिवार फंस गया है। बताया जा रहा है कि सड़क रास्ते से यात्रा पर निकले फ्रांस के एक परिवार को लॉकडाउन की वजह से महाराजगंज के सिंघौरा गांव में रूकने पर मजबूर होना पड़ा है। ये परिवार फरवरी से अपने चारपहिया वाहन से यात्रा पर निकला था, लेकिन जब ये नेपाल सीमा में प्रवेश करने वाले थे, तभी कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। लॉकडाउन की वजह से इन्हें महाराजगंज जिले में ही रोक लिया गया। जहां प्रशासन ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया और ये सभी स्वस्थ पाए गए।


Lockdown की वजह से फंसा फ्रांसीसी परिवार


नौतनवा के एसडीएम जसवीर सिंह ने बताया कि फ्रांस के टोलोस शहर के रहने वाले पल्लारेज पैट्रिस, उनकी पत्नी वर्जीनी, बेटियां ओफेली और लोला व बेटा टॉम फरवरी से यात्रा पर निकले थे। जब वे नेपाल की सीमा में प्रवेश करने वाले थे, तभी लॉकडाउन शुरू हो गया और सभी सीमाएं सील कर दी गईं।


गांव के एक मंदिर में ठहरा परिवार


उन्होंने बताया कि इसके बाद इन्हें लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के निकट गांव के एक मंदिर में ठहरा दिया गया है। सिंह के अनुसार, प्रशासन इन्हें खाने-पीने का सामान उपलब्ध करा रहा है और उनकी जांच भी कराई गई है, जिसमें वे स्वस्थ पाए गए हैं। सिंह के अनुसार, इन लोगों को प्रशासन किसी बेहतर जगह ठहराने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इन लोगों ने कहा कि वे जंगल के निकट इस मंदिर में ज्यादा बेहतर महसूस कर रहे हैं।


फ्रांस के दूतावास ने बढ़ाई वीजा की अवधि


महाराजगंज के जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि इस बारे में फ्रांस के दूतावास को बता दिया गया है और उन्होंने इनकी वीजा अवधि बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि हम फ्रांसीसी परिवार का पूरा ख्याल रख रहे हैं और ये सब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।


यह भी पढ़ें:


Coronavirus in UP: उन्नाव में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप, तब्लीगी जमात में शामिल होने की चर्चा