एक्सप्लोरर
Advertisement
पीलीभीत: फैक्ट्री में मजदूर की मौत से मचा हड़कंप, कई दिनों से बुखार और खांसी-जुकाम से था पीड़ित
पीलीभीत की एक फैक्ट्री में मजदूर की मौत से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक मरीज कई दिनों से बुखार और खांसी-जुकाम से पीड़ित था।
पीलीभीत, एबीपी गंगा। पीलीभीत में चीनी मिल में काम कर रहे मजदूर की मौत से जिले में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से बुखार व जुकाम से पीड़ित मजदूर की मंगलवार सुबह मौत हो गई। फैक्ट्री में मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फैक्ट्री को सेनेटाइज करवाया गया है। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेज दिये गये हैं।
दरअसल थाना बरखेड़ा क्षेत्र की नोबेल शुगर मिल में लखीमपुर निवासी सुंदर लाल अपने साथियों के साथ ठेके पर मजदूरी कर रहा था। जिसको बीते कई दिनों से तेज बुखार व जुकाम था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मजदूर की मौत की सूचना से फैक्ट्री प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस ने पूरी फैक्ट्री को सेनेटाइज करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, सीएमओ के निर्देश पर एतिहायत के तौर पर मृतक मजदूर के संपर्क में आए एक दर्जन से अधिक लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। साथ ही, उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीइन कर दिया गया है। वहीं, बीते दिनों से बीमार चल रहे मजदूर की मौत के बाद फैक्ट्री प्रशासन अस्थमा से मजदूर की मौत की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है।
साथी मजदूर शिव नारायण उपाध्याय ने बताया कि तेज बुखार व जुकाम के चलते सुंदर लाल की मृत्यु हुई है। वहीं, घटना पर सीएमओ सीमा अग्रवाल का साफ तौर पर कहना है कि मजदूर की मौत के पीछे की वजह अस्थमा निकलकर सामने आ रही है। फिर भी एतिहायत के तौर पर मामले की जांच करवाई जा रही है। सभी के सैंपल लेकर भेजे गए है। जांच के बाद अगर लापरवाही का कोई भी मामला निकला, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion