पीलीभीत, एबीपी गंगा। पीलीभीत में चीनी मिल में काम कर रहे मजदूर की मौत से जिले में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से बुखार व जुकाम से पीड़ित मजदूर की मंगलवार सुबह मौत हो गई। फैक्ट्री में मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फैक्ट्री को सेनेटाइज करवाया गया है। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेज दिये गये हैं।
दरअसल थाना बरखेड़ा क्षेत्र की नोबेल शुगर मिल में लखीमपुर निवासी सुंदर लाल अपने साथियों के साथ ठेके पर मजदूरी कर रहा था। जिसको बीते कई दिनों से तेज बुखार व जुकाम था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मजदूर की मौत की सूचना से फैक्ट्री प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस ने पूरी फैक्ट्री को सेनेटाइज करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, सीएमओ के निर्देश पर एतिहायत के तौर पर मृतक मजदूर के संपर्क में आए एक दर्जन से अधिक लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। साथ ही, उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीइन कर दिया गया है। वहीं, बीते दिनों से बीमार चल रहे मजदूर की मौत के बाद फैक्ट्री प्रशासन अस्थमा से मजदूर की मौत की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है।
साथी मजदूर शिव नारायण उपाध्याय ने बताया कि तेज बुखार व जुकाम के चलते सुंदर लाल की मृत्यु हुई है। वहीं, घटना पर सीएमओ सीमा अग्रवाल का साफ तौर पर कहना है कि मजदूर की मौत के पीछे की वजह अस्थमा निकलकर सामने आ रही है। फिर भी एतिहायत के तौर पर मामले की जांच करवाई जा रही है। सभी के सैंपल लेकर भेजे गए है। जांच के बाद अगर लापरवाही का कोई भी मामला निकला, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: