UP Covid Update: यूपी में कोरोना के नए मामलों में मामूली कमी, एक्टिव केस अब भी 1 लाख के पार
Covid-19 In Uttar Pradesh: यूपी में बीते 24 घंटे में 14,803 नए मामले सामने आए. इस दौरान 20,191 लोग डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 17 लाख 40 हजार 268 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Coronavirus In UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Covid 19 In UP) के दैनिक मामलों में मंगलवार को मामूली कमी दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में 14,803 नए मामले सामने आए. इस समयावधि में 20,191 लोग डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 17 लाख 40 हजार 268 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. प्रसाद ने बताया कि राज्य में फिलहाल 1,01,114 सक्रिय मामले हैं. उन्होंने बताया कि बीते 1 दिन में 12 कोविड संक्रमितों की मौत हुई. इनमें से अधिकांश लोगों की मौत दूसरी बीमारियों की वजह से हुई.
टीकाकरण की जानकारी देते हुए प्रसाद ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में अब तक 13 करोड़ 93 लाख 77 हजार 643 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है. इनमें से 8 लाख 86 हजार 50 हजार 417 लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है. उन्होंने बताया प्रदेश में 15-18 साल के किशोरों को 58 लाख 97 हजार 355 को पहली खुराक मिल चुकी है. राज्य में अब तक 23 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है.
एक्टिव केस का लगभग 1 फीसदी लोग ही अस्पताल में भर्ती
प्रसाद ने बताया कि कुल एक्टिव केस का लगभग 1 फीसदी लोग ही अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि लक्षण पाए जाने पर तत्काल जांच कराएं. स्वास्थ्य टीमें घर पर दवाएं उपलब्ध कराएंगी. जरूरत पड़ेगी तो तत्काल अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 1,01,114 एक्टिव केस में से 98,797 केस होम आइसोलेट हैं.
उन्होंने बताया कि राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 7.11 फीसदी रही. वहीं 2 लाख 8 हजार 308 सैंपल्स की जांच हुई. अब तक 9 करोड़ 67 लाख 42 हजार 842 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.