UP Corona Update: यूपी में कोरोना के 16 हजार से अधिक नए मामले, लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या 12 हजार के पार
UP Corona News: अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य में फिलहाल 84,440 केस एक्टिव हैं जिसमें से 82,412 मरीज होम आइसोलेट हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus In Up) के मामलों में बढ़ोतरी का क्रम जारी है. शुक्रवार को राज्य में 16,016 नए मामले पाए गए हैं. गुरुवार के मुकाबले नए मामलों की संख्या 1,251 केस ज्यादा है. इस समयावधि में 2,554 मरीज ठीक होकर घरों को भी लौटे. वहीं लखनऊ में हालात बिगड़ते दिख रहे हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य में फिलहाल 84,440 केस एक्टिव हैं जिसमें से 82,412 मरीज होम आइसोलेट हैं. राज्य में फिलहाल 2,028 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. प्रसाद ने बताया कि अब तक 16,93,842 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. नोएडा में 1 और मेरठ में 2 मौतों के चलते बीते 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 22,949 हो गया है.
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में 2,209, नोएडा में 1,817, गाजियाबाद में 1,887, मेरठ में 1,203, वाराणसी में 666, आगरा में 781 और मुरादाबाद में 531 नए मामले पाए गए. इसके साथ ही लखनऊ में 12, 195, नोएडा में 11,941, गाजियाबाद में 10,688, मेरठ में 7,624 , वाराणसी में 3,600, आगरा में 3,203 और मुरादाबाद में 2,793 केस एक्टिव है.
उन्होंने बताया कि पॉजिटिविटी दर 6.30% है लेकिन जिस रफ्तार से बढ़ रहा था उसमें कमी दर्ज की गई है. प्रसाद ने कहा कि 24 घंटे में 2,54,044 सैंपल की जांच की गई, अब तक 9,58,05,123 सैंपल की जांच की गई है.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की 13 करोड़ 54 लाख 55 हजार 942 पहली डोज लग चुकी है. इनमें से 8 करोड़ 31 लाख 73 हजार 93 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है. गुरुवार को प्रदेश में टीकों की 24 लाख 91 हजार 529 खुराक दी गई. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 2 लाख 69 हजार 636 लोगों को प्रीकॉशन डोज भी लग चुका है. 15-18 आयुवर्ग में टीकाकरण की जानकारी देते हुए प्रसाद ने बताया कि अब तक 43 लाख 55 हजार 278 किशोरों को अब तक पहली डोज लगाई जा चुकी है.