उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus In Uttar Pradesh) के नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोविड-19 के 14,765 नए मामले पाए गए. बुधवार के मुकाबले राज्य में 1,084 मामले ज्यादा पाए गए. अपडेटेड के बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 71,022 पहुंच गई है. राजधानी लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि लखनऊ (Covid 19 Lucknow) में 24 घंटे में 2,213 नए मामले पाए गए. इसके बाद नोएडा में 1,626, गाजियाबाद में 1,678, मेरठ में 1,197 मामले पाए गए.
बीते 24 घंटे में हरदोई में 2, जौनपुर में 1, कानपुर नगर में 1, लखीमपुर खीरी में 1 और पीलीभीत में 1 शख्स की कोविड की मौत हुई. 6 मौतों के बाद राज्य में कोविड से कुल मृतकों की संख्या- 22,946 हो गई है. वहीं प्रदेश भर में बीते 24 घंटे में 1,062 लोग कोविड से ठीक भी हुए. जिसके बाद राज्य में कोविड से रिकवर हुए लोगों की संख्या- 16 लाख 91 हजार 288 हो चुकी है.
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नोएडा में फिलहाल 10,717, लखनऊ में 10,241, गाजियाबाद में 9,179 और मेरठ में 6, 681 एक्टिव केस हैं. वहीं टीकाकरण की बात करें तो कोविन पोर्टल के अनुसार गुरुवार शाम 6.35 बजे तक राज्य में टीकों की 22 करोड़ 27 लाख 28 हजार 806 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 20 लाख 73 हजार 100 खुराक आज दी गई.
प्रधानमंत्री ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
उधर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान पीएम ने कहा कि 100 साल की सबसे बड़ी महामारी से भारत की लड़ाई अब तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुकी है. परिश्रम हमारा एकमात्र पथ है और विजय एकमात्र विकल्प. हम 130 करोड़ भारत के लोग, अपने प्रयासों से कोरोना से जीतकर अवश्य निकलेंगे.
उन्होंने कहा कि ऑमिक्रोन को लेकर पहले जो संशय की स्थिति थी, वो अब धीरे-धीरे साफ हो रही है. पहले जो वैरिएंट थे, उनकी अपेक्षा में कई गुना अधिक तेज़ी से ऑमिक्रोन वैरिएंट सामान्य जन को संक्रमित कर रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें सतर्क रहना है, सावधान रहना है लेकिन हड़बड़ाहट की स्थिति ना आए, इसका भी ध्यान रखना है. हमें ये देखना होगा कि त्योहारों के इस मौसम में लोगों की और प्रशासन की एलर्टनेस कहीं से भी कम नहीं पड़े.
Prayagraj Magh Mela: प्रशासन के दावे निकले कागजी, प्रोटोकॉल की उड़ीं धज्जियां
UP Election: देवरिया की इस विधानसभा सीट पर आज तक नहीं खुल सका है BSP का खाता, जानें- वजह