Coronavirus In UP: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण (Covid 19 UP) के मामलों में एक बार फिर इजाफा दर्ज किया गया है. राज्य सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 17,776 नए मामले दर्ज किए गए जो मंगलवार के मुकाबले 2,973 केस ज्यादा है. हालांकि नए मामलों में वृद्धि के बावजूद एक्टिव केस 1 लाख से कम हो गए हैं.
राज्य सरकार ने बताया कि राज्य में फिलहाल 98,238 केस एक्टिव हैं. कुल एक्टव केस में से 95,293 मरीज होम आइसोलेट हैं यानी 2,945 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं. इस समयावधि में 20, 532 लोग डिस्चार्ज भी हुए. टीकाकरण की बात करें कोविन पोर्टल के अनुसार दोपहर 3.52 बजे तक टीकों की 23 करोड़, 89 लाख 36 हजार 726 खुराक दी जा चुकी थी. इसमें से 14 लाख 17 हजार 605 खुराक बुधवार को दी गई.
40% से अधिक योग्य आबादी को प्रिकॉशन डोज दिया
वहीं राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि 15-18 आयु वर्ग की 45% आबादी को टीके की पहली खुराक लगा दी गई है वहीं 40% से अधिक योग्य आबादी को प्रिकॉशन डोज दिया गया.
दूसरी ओर नोएडा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 95 फीसदी लोगों को पहली और 62 फीसदी लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है. सीएम ने बताया कि 5.39 लाख लोगों को राज्य में अब तक प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है.