नई दिल्ली, एजेंसी। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण भारत में देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown In India) की वजह से सभी  वाणिज्यिक यात्री विमानों की उड़ानें रद्द हैं, लेकिन लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर इंडिगो (Indigo Airlines) सतर्क है। उड़ान बहाली के बाद  इंडिगो बार-बार अपने विमानों की अच्छे तरीके से सफाई करेगा। इतना ही नहीं, इंडिगो ने कुछ वक्त के लिए विमान में भोजन न परोसने का भी फैसला लिया है। साथ ही, हवाई अड्डे पर चलने वाली बसों में अधिकतम 50 फीसदी सीटें ही भरने का निर्णय लिया है।


एयरलाइन के सीईओ रोनजॉय दत्ता ने शुक्रवार को बताया, ‘इस जैसी परिस्थितियों में कंपनियां वृद्धि या लाभ का प्रबंधन नहीं करती, बल्कि नकदी के प्रवाह का प्रबंधन करती है। इसका मतलब है कि हमारा एकमात्र ध्यान नकदी के प्रवाह पर है। हम अपनी सभी निर्धारित लागतों का अध्ययन कर रहे हैं और उन्हें कम करने के रास्ते तलाश रहे हैं।’


'सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य पर भी रहेगा ध्यान' 

दत्ता ने कहा कि लॉकडाउन के बाद इंडिगो की योजना सबसे पहले सेवाओं को शुरू करना और फिर धीरे-धीरे क्षमता बढ़ाना होगा। दत्ता ने शुक्रवार को कर्मचारियों को किए ईमेल में इसका जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा से यात्रियों की सुरक्षा का अधिक ख्याल रखते आए हैं और अब हमें स्वास्थ्य का ध्यान भी रखना होगा। इसे ध्यान में रखते हुए हम अपनी कई संचालनात्मक प्रक्रियाओं को बदलने पर विचार कर रहे हैं। नई प्रक्रियाएं अभी तय नहीं हुई हैं।’


'बंद करेंगे विमान में भोजन परोसने की सेवा'


उन्होंने मेल में ये भी लिखा कि अब हम अपने विमानों को पहले के मुकाबले कई बार अच्छे तरीके से साफ करेंगे, हम कुछ समय के लिए विमान में भोजन परोसने की सेवा बंद करेंगे और हम अपने कोच को 50 प्रतिशत तक ही भरेंगे। हम जल्द ही नई प्रक्रियाएं लेकर आएंगे।


केवल मालवाहक विमानों आदि को उड़ान की अनुमति

गौरतलब है कि भारत ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी पर लगाम लगाने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन लागू कर रखा है। इसके साथ ही, सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को इस अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने बंद के दौरान मालवाहक विमानों, तट पर हेलीकॉप्टर अभियानों, इलाज मुहैया कराने के लिए आवश्यक विमानों और विशेष उड़ानों को अनुमति दे रखी है।


यह भी पढ़ें:



प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र...कोरोना महामारी से जुड़ी अफवाहों पर रोक लगाये सरकार



Coronavirus News तब्लीगी जमात से जुड़े मामलों से बढ़ रहा है कोरोना संकमण का ग्राफ....5 नये केस...यूपी में 415 पहुंचा आंकड़ा