सुलतानपुर, एजेंसी. कोतवाली नगर क्षेत्र के रूद्रनगर मोहल्ले में एक ही परिवार के छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित निकले हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीबीएन त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि तीन जुलाई को लखनऊ स्थित बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान को भेजे गए 354 नमूनों के परिणाम पांच जुलाई को प्राप्त हुए. इनमें 347 नमूनों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि सात लोगों के परिणाम पॉजिटिव आए हैं.


त्रिपाठी ने बताया कि रूद्रनगर मोहल्ले के एक परिवार में ही छह लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें एक महिला, लगभग तीन वर्ष के दो बच्चे, 16 वर्षीय एक किशोर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिले की जयसिंहपुर तहसील के गोसाईगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित पायी गयी है.


राजधानी लखनऊ में बिगड़ रहे हैं हालात


प्रदेश की राजधानी में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 36 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये. नये केस के तहत रिजर्व पुलिस लाइन में सात नये कोरोना के मरीज मिले हैं. सर्वोदय नगर के पांच मरीज अलग-अलग इलाकों से सामने आये हैं. लखनऊ में अब कुल 1314 कोरोना संक्रमण के मामले हो गये हैं. वहीं केजीएमयू ने सोमवार को 3432 सैंपल की जांच रिपोर्ट जारी की. इनमें से 88 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.


ये भी पढ़ें.


Corona Virus updates यूपी: लखनऊ में 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये, राजधानी में बिगड़ रहे हैं हालात


कानपुर हमले में बचे पुलिस अधिकारी ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देनेवाली कहानी, कहा-वो कयामत की रात थी