आगरा, नितिन उपाध्याय: यूपी के आगरा जिले में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप देखा गया है. मंगलवार रात तक जिले में संक्रमित मरीजों को आंकड़ा बढ़कर 823 हो गया है. इनमें 640 मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं.


मंगलवार को 51 मरीज हुए डिस्चार्ज


हालांकि, कोरोना संक्रमण को लेकर आगरा की स्थितियों में सुधार आ रहा है. कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को 51 मरीज कोरोना को परास्त कर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. इस तरह अभी तक 640 मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं. अब 155 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, मंगलवार को जिले में कोरोना के सात नए केस भी सामने आए हैं.


ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा


ताजनगरी में अब तक कोरोना के 823 केस सामने आ चुके हैं. अप्रैल के अंतिम सप्ताह से मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ी थी, लेकिन अब पिछले एक सप्ताह से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले सात दिन में 266 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इन मरीजों में बच्चे, महिला और बुजुर्ग भी शामिल हैं. वहीं, 90 फीसदी मरीजों में कोविड-19 के मामूली लक्षण दिखे थे.


77 फीसदी मरीज ठीक हुए


जिन्हें गला खराब होने के साथ एक दो दिन बुखार आया. उन्हें बुखार, मल्टी विटामिन की टेबलेट ही दी गईं. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) की नई गाइडलाइन के तहत एक निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है. इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 77 फीसदी मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.


जिले में 28 मरीजों की हो चुकी है मौत


बता दें कि आगरा में अब तक 28 मरीजों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में 155 मरीज एसएन मेडिकल कॉलेज और हिंदुस्तान कॉलेज में भर्ती है. हिंदुस्तान कॉलेज में मामूली लक्षण वाले मरीज ही भर्ती किए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Lockdown 4: लखनऊ के लिए दिशा-निर्देश जारी, लेफ्ट-राइट फार्मूले पर खुलेंगी दुकानें;इनपर पाबंदी जारी