लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 4412 नए मरीज सामने आए हैं. नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,82,835 पहुंच गई है. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालो का आंकड़ा बढ़कर 5517 हो गया है.
94 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 57,086 है जबकि 3,20,232 रोगी ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को एक लाख 56 हजार नमूनों की जांच की गई और अब तक प्रदेश में कुल 94 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है.
सीएम ने की बैठक
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम 11 के अधिकारियों के साथ लखनऊ में बैठक की. बैठक में सीएम ने कोविड के संबंध में किए जा रहे कार्यों जायजा लिया गया. बैठक में सीएम ने कोरोना से बचाव के लिए चलाए जाने वाले जागरुकता अभियान समीक्षा की भी. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर में आई कमी पर संतोष जताया.
यह भी पढ़ें: