Covid Case In Uttar Pradesh: कोरोना महामारी एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में पांव पसार रही है. सबसे अधिक मामले राजधानी लखनऊ में सामने आ रहे हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट पर है. प्रदेश में 24 घंटे में 467 नए मामले सामने आये हैं. इनमें 130 नए मामले तो सिर्फ लखनऊ में मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड के कुल एक्टिव केसों की संख्या 2825 हो गयी है. बात यदि लखनऊ की करें तो कुल एक्टिव केस 590 पहुंच गए हैं. यानी कुल एक्टिव केस में करीब 21 फीसदी सिर्फ लखनऊ में हैं.
जून में तीन गुना से अधिक हुए एक्टिव केस
सिर्फ जून महीने की ही बात करें तो प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 3 गुना से अधिक हो गए हैं. वहीं लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या जून में ही 5 गुना से अधिक पहुंच गयी है. प्रदेश में 1 जून को 850 एक्टिव केस थे जो आज 20 जून को 2825 पहुंच गए हैं. इसी तरह लखनऊ में 1 जून को 109 एक्टिव केस थे जो आज 20 जून को 590 हो गए हैं. प्रदेश में दूसरे नंबर पर सबसे प्रभावित जिला गौतमबुद्ध नगर है. यहां 1 जून को 196 एक्टिव केस थे जो आज 20 जून को 562 पहुंच गए हैं.
डीजी हेल्थ ने लोगों से की ये अपील
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यूपी के डीजी हेल्थ डॉ. वेदव्रत सिंह ने कहा कि केस धीरे-धीरे फिर से बढ़ रहे हैं. बढ़ते केसों पर काबू पाने के लिए हम पुरानी पुलिस ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट व्यवस्था पर काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि जैसे हमने पहले कोरोना पर कंट्रोल किया फिर से करेंगे. डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में टीम और नोडल ऑफिसर भेजे गए हैं और ट्रेनिंग व रिहर्सल की गई है. कोविड और नॉन कोविड दोनों ही अस्पतालों का निरीक्षण किया गया है. हम टेस्टिंग भी बढ़ा रहे हैं. उन्होंने लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने की भी अपील की.
यह भी पढ़ें:
Agnipath Scheme: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 'सुनहरे भविष्य की राह है अग्निपथ योजना', युवाओं से की ये अपील