हरदोई, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अस्पताल परिसर में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए जमाती के पूरे अस्पताल परिसर में घूमने का मामला सामने आया है। अस्पताल परिसर में आइसोलेशन वार्ड में 10 जमाती और क्वॉरेंटाइन सेंटर में 10 जमाती मौजूद हैं जो अस्पताल परिसर में बड़े आराम से घूमते फिरते नजर आ रहे हैं।


आइसोलेशन वार्ड में तैनात पैरामेडिकल स्टाफ और वार्ड बॉय के मना करने के बावजूद भी यह लोग मानने को तैयार नहीं है। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने इन्हें नियमों का उल्लंघन न करने और वार्ड के अंदर रहने की ही चेतावनी दी है।


हरदोई अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड और क्वॉरेंटाइन सेंटर में उन 20 लोगों को रखा गया है जो तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल लोगों के साथ मेरठ और गाजियाबाद की जमातों में शामिल थे। इनमें एक तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल जमाती भी है। हालांकि इनमें से एक का ही करोना पॉजटिव आया था लेकिन बाकी 10 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण को देखते हुए इन्हें आइसोलेट वार्ड में रखा गया है और इनके एक सप्ताह बाद दोबारा सैंपल भी भेजे जाएंगे।



आइसोलेशन वार्ड में तैनात वार्ड बॉय और पैरामेडिकल स्टाफ की मानें तो कई बार इन लोगों को बाहर निकलने को मना किया गया है लेकिन यह लोग स्टाफ और वार्ड बॉय की बात को नजरअंदाज करते हैं। इनकी इस हरकत के बारे में अस्पताल के सीएमएस को भी वार्ड बॉय द्वारा जानकारी दी गई लेकिन उनके द्वारा पुलिस और प्रशासन को न बताए जाने के कारण यह लोग आराम से अस्पताल परिसर में घूमते नजर आते हैं।