Coronavirus: राजस्थान पुलिस को चकमा देकर ग्रेटर नोएडा पहुंचे 2 जमाती, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने दो ऐसे जमातियों को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली की जमात में शामिल होने के बाद राजस्थान पहुंच गए थे। यहां जमतियों ने राजस्थान पुलिस को चकमा दिया और ग्रेटर आ पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। जारचा पुलिस ने दिल्ली जमात में गए दो जमातियों को गिरफ्तार किया है। ये जमाती राजस्थान की अलवर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे और राजस्थान से ट्रक से लिफ्ट लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के रास्ते से देर रात ग्रेटर नोएडा के जारचा पहुचे थे।
यहां ये जमाती एक शख्स के यहां रुके थे। लेकिन राजस्थान की अलवर पुलिस इन लोगों को लगातार ट्रेस कर रही थी। अलवर पुलिस के द्वारा इन लोगों की जानकारी मिलने पर जारचा पुलिस ने इन्हे पकड़ लिया साथ ही शरण देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ये जमाती दिल्ली से राजस्थान के अलवर पहुचे थे। राजस्थान में में इन जमातियों की संख्या 5 थी जिनमें से 2 को ग्रेटर नोएडा के जारचा से पकड़ा गया है तो 3 जमाती गाजियाबाद में बताए जा रहे हैं। इन दोनों के नाम मोहम्मद दानिश व मोहम्मद नाजिम हैं। ये लोग सहारनपुर व गाजियाबाद के रहने वाले हैं।
ये लोग पहले कर्नाटक व महाराष्ट्र की जमात में शामिल हुए और फिर दिल्ली की जमात में पहुंचे थे। दिल्ली के बाद ये लोग राजस्थान पहुंचे और वहां पुलिस को चकमा देकर ग्रेटर नोएडा आ गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों जमातियों को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया है।