जनता कर्फ्यू लखनऊ की सड़कों पर पसरा सन्नाटा.... पीएम की अपील का दिखा बड़ा असर
कोरोना वायरस से लड़ने के लिये लोग पीएम की अपील का समर्थन कर रहे हैं। प्रदेश में इसका व्यापक असर दिख रहा है। राजधानी लखनऊ का व्यस्त रहनेवाला रेलवे स्टेशन चारबाग सन्नाटे में डूबा है
लखनऊ, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशभर में जनता कर्फ्यू जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इसका खासा असर दिख रहा है। आज सुबह सात बजे से प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर शुरू हुआ जनता कर्फ्यू का असर लखनऊ के उस चारबाग स्टेशन पर भी साफ़ देखा गया जहां पर कल तक पैर रखने की जगह नहीं होती थी। वहां आज सन्नाटा पसरा है, जिस स्टेशन पर लोगों का रेला होता था गाड़ियों का जाम होता था उस लखनऊ रेलवे स्टेशन पर इक्का-दुक्का गाड़ियां है, सड़कें सूनी पड़ी हैं। प्लेटफार्म पर यात्रियों से ज्यादा आरपीएफ और जीआरपी के जवान नजर आ रहे थे, रेलवे कर्मचारी नज़र आ रहे हैं।
नता कर्फ्यू पर लखनऊ की सड़कों पर पसरा सन्नाटा और पुलिस की मुस्तैदी को परखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के सेकेंड इन कमांड एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामा शास्त्री लखनऊ में निकले। उन्होंने हजरतगंज से लेकर पुराने लखनऊ तक का जायजा लिया। रामा शास्त्री ने एबीपी गंगा से बातचीत में कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए जनता खुद जागरूक है। पुलिस ने स्वास्थ्य व नगर निगम के साथ मिलकर पूरे इंतजाम किए हैं। प्रदेश में हर तरफ शांति है। जनता कर्फ्यू का लोग पालन कर रहे हैं। लखनऊ के घंटाघर पर हो रहे प्रदर्शन पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामा शास्त्री ने कहा अपने जान-माल की सुरक्षा करना पहली जिम्मेदारी हमारी है। मेडिकल गाइडलाइंस का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। लेकिन धरना प्रदर्शन के लिए दूसरों की, पूरे समाज को खतरे में डालना, खतरा पैदा करना गलत है।
आगरा में नगर निगम की टीम मुस्तैद
कोरोना से लड़ने के लिए जहां एक तरफ सड़कों पर पुलिस गश्त कर रही है। लोग कोरोना के चक्र को तोड़ने के लिए घरों में बैठे हैं तो वहीं दूसरी ओर नगर निगम की टीमें आगरा शहर में छिड़काव कर रही हैं। पुलिस की बैरिकेडिंग हो पुलिस की गाड़ियां हो या फिर रास्ते से गुजरने वाले वाहन नगर निगम की टीमें दवा छिड़क रही हैं सैनिटाइज का किया जा रहा है। नगर निगम ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए अपने सभी कर्मचारियों, चाहे वह ठेके वाले हो, नगर निगम के स्थाई कर्मी हो या फिर निजी संस्था के, करीब 6 हजार कर्मचारी 2 शिफ्ट में लखनऊ में सफाई कर रहे हैं। कूड़ा उठाने से लेकर सड़क गली मोहल्लों की सफाई हो या फिर कोरोना से बचाव के लिए दवा का छिड़काव, जगह जगह पर नगर निगम की टीम मुस्तैद है।
काशी में जनता कर्फ्यू का जबरदस्त समर्थनपीएम के संसदीय क्षेत्र में काशी की जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन करती नजर आयी। शहर के अर्दली बाजार, दालमंडी, गोदौलिया स्थित बाजार पूरी तरह से बन्द रहे, लोग घर में रहकर जनता कर्फ्यू को समर्थन करते नजर आये।
कोरोना को हराना है काशी ने ये ठाना है। गलियों में सन्नाटा, सड़कों पर सन्नाटा, बाजार बंद और रेलवे स्टेशन पर सियापा। जनता कर्फ्यू में काशी का नजारा कुछ ऐसा दिखाई दिया। वाराणसी में कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार नजर बनाये हुये हैं। लोगों से घरों में रहने की अपील के साथ अधिकारी शहर के चौराहों पर लगे सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा को भी टटोलते नजर आए। अधिकारियों ने सुरक्षाकर्मियों को मास्क लगाकर खड़े रहने की सलाह के साथ हैंड सेनेटाइजर के प्रयोग को सुरक्षाकर्मी भी कर रहे हैं या नहीं ये भी देखते रहे।
नोएडा के मेट्रो स्टेशन सूने
इस बीच व्यस्त रहने वाले शहरों में से एक नोएडा में जनता कर्फ़्यू का असर देखने को मिला। नोएडा के बस अड्डा, व्यस्त मेट्रो स्टेशन सिटी सेंटर जहां ट्रैफिक की मारामारी रहती है लेकिन आज इस जगह पर सन्नाटा पसरा दिखा और जनता कर्फ़्यू का लोग समर्थन करते दिखे। यही वजह है कि नोएडा की सड़कें खाली दिखी।
राज्य में अबतक 27 पॉजिटिव मामले
यूपी की बात करें तो बुधवार शाम तक यूपी में स्वास्थ विभाग के अनुसार यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 27 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें 27 में से 11 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, लखनऊ और आगरा में 8-8, गाज़ियाबाद में 2, नोएडा में 6, वाराणसी, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस मिलें है, पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के तीन नए केस जिनमें दो नोएडा, एक मुरादाबाद में, KGMU और NIV पुणे में अब तक 1236 सैंपल भेजे गए जिनमे 1067 नेगेटिव, 26 पॉजिटिव केस मिलें है, साथ ही 143 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। बॉर्डर चेक पोस्ट पर अब तक 15,04,166 लोगों की स्क्रीनिंग जबकि प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर अब तक 25,683 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। बात अगर उत्तराखंड की करें तो अभी तक 3 पॉजिटिव, 92 नेगेटिव मामले सामने आए है ।