नई दिल्ली, अविनाश तिवारी। दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। अब कोरोना संक्रमण ने राष्ट्रपति भवन में भी दस्तक दे दी है, राष्ट्रपति भवन में एक सफाई कर्मी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। राजधानी के वीवीआईपी इलाके में ये पहला मामला है, जब किसी शख्स को संक्रमित पाया गया है। जानकारी मिली है कि महिला का पति राष्ट्रपति भवन में एक अवर-सचिव के दफ्तर में काम करता है।


कोरोना संक्रमण का केस राष्ट्रपति भवन में आने के बाद अनुसचिव ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति भवन में रहने वाले 125 परिवारों को एहतियातन क्वारंटीन कर दिया गया है, सभी को घर में ही रहने के लिए कहा गया है।


अंतिम संस्कार में गयी थीं संक्रमित महिला


राष्ट्रपति भवन में संक्रमित हुई महिला कुछ दिन पूर्व अपने सास के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थी, जिसके बाद महिला की तबियत बिगड़ने पर उसका कोरोना परीक्षण कराया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, वहीं महिला की बेटी का भी परीक्षण कराया गया जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।


लोकसभा में भी कोरोना ने दी दस्तक


राष्ट्रपति भवन के बाद लोकसभा में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है कि लोकसभा में काम करने वाला हॉउस कीपर भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा में काम करने वाला कर्मचारी 23 मार्च से ही घर पर था लेकिन उसकी तबियत कुछ दिन पहले खराब हुई थी, जिसके बाद वो दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज कराने गया, लेकिन 18 अप्रैल को उसे बुखार और खांसी हुई जिसके बाद वो अस्पताल गया, जहां पर उसकी कोरोना जांच पॉजिटिव आयी है। फिलहाल उसके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं, सभी को आइसोलेट कर दिया है और कर्मचारी के संपर्क में आये लोगों को भी आइसोलेट किया जा रहा है।


आपको बता दें कि दिल्ली में अबतक 2081 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें 431 ऐसे हैं जो उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं 47 लोगों की मौत हो चुकी है।