लखनऊ, एबीपी गंगा। यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ते मामलों के बाद योगी सरकार ने कठोर कदम उठाया है। इस फैसले के तहत प्रदेश के 15 जिलों के कोरोना हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया है। जिसका मतलब है कि इन इलाकों में न तो कोई दुकानें खुलेंगी और किसी भी सूरत में किसी भी को अपने घर से निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यहां तक की, किसी को भी एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले तक जाने नहीं दिया जाएगा। 15 जिलों में प्रभावित इलाकों को सील करने के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने स्पष्ट कहा कि पूरे जिले को नहीं बल्कि 15 जिलों के प्रभावित इलाकों को पूरी तरह से सील किया गया है।


Hotspot का मतलब है


15 चिन्हित जिलों के SP,SSP, DM की VC में DGP और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने स्पष्ट किया कि इन जिलों में भ्रम की स्थिति ना पैदा हो। कहा गया है कि अधिकारी Hotspot का मतलब ज़िलों में स्पष्ट करें। Hotspot का मतलब है - ऐसे जगह जहां positive केसेज पाये गये हैं। अगर कोई व्यक्ति किसी भी मोहल्ले का कोरोना संदिग्ध पाया गया, वहां के 300 मीटर के दायरे को सील कर देंगे। उसके आने जाने वाले रास्ते को भी सील कर देंगे। अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि इन हॉटस्पॉट से संक्रमण फैलने की लगातार आशंका बनी हुई थी। लिहाज इन इलाकों में पूरी तरह से सील कराया जा रहा है। इन इलाकों को सैनिटाइज भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन इलाकों में जारी पास रोके जा रहे है।




  • इन इलाकों में दरवाजे दरवाजे जाकर जरूरी सुविधा दी जाएंगी

  • इलाके के लोगों का चिन्हीकरण किया जाएगा

  • कर्फ्यू की तरह इन इलाकों में किसी को कहीं भी नहीं जाने दिया जाएगा

  • इन इलाकों को बैरिकेडिंग लगाकर सील किया जाएगा

  • इन इलाकों में फायर ब्रिगेड से senitization की जाएगी

  • इन इलाकों के बैंक व राशन की दुकानें भी बंद रहेंगी

  • 112 की गाड़ियों से इन इलाकों में गश्त होगी

  • सील इलाकों में मीडिया की आवाजाही पर भी रोक

  • Hotpsot इलाको में पका खाना, दवा,फल,सब्जी भेजी जाएगी

  • जरुरी सेवा में डॉक्टर और पत्रकारों के लिए व्यवस्था की जाएगी बाकी किसी को जाने नहीं दिया जाएगा


गाजियाबाद- 13 हॉटस्पॉट


वहीं, गाजियाबाद के SSPकलानिधि ने इलाकों के सील होने पर बयान दिया, बोले-सिर्फ वो प्रभावित इलाके सील होंगे, जहां कोरोना के मामले पाए गए हैं। ये मोहल्ले या इलाके सील रहेंगे, बाकी पूरे जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा । गाजियाबाद में 13 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गए है।
01. नंदग्राम में मस्जिद के पास का इलाका।
02. सेवियर पार्क सोसायटी मोहननगर।
03. ग्राम पसौन्दा।
04. वसुंधरा का सेक्टर 2B
05. ऑक्सि होम भोपुरा।
06. नाइ पूरा लोनी।
07. कस्बा मसूरी।
08. एक सोसायटी कौशाम्बी।
09. एक सोसायटी सेक्टर 6 वैशाली
10. एक सोसायटी राज नगर एक्सटेंशन
11. शालीमार ext 2
12. खाटू कालोनी दुहाई
13. शिप्रा नोवा


गौतमबुद्धनगर-12 हॉटस्पॉट


जनपद प्रशासन ने हॉटस्पॉट इलाकों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 12 क्लस्टर, 10 एपिकसेन्टर व 34 लोकेलिटी को चिन्हित किया गया है।

1. सेक्टर 41 नोएडा
2. हाइड पार्क सेक्टर 78, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74 नोएडा
3. लोटस बुलेवर्ड सेक्टर 100 नोएडा
4. अल्फा वन ग्रेटर नोएडा
5. निराला ग्रीनशायर सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा व पतवाड़ी गांव
6. लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर 137, पारस टेरा सेक्टर 137 व वजीरपुर गांव
7. एटीएस डॉल्स जीटा वन ग्रेटर नोएडा
8. ऐस गोल्फ शायर सेक्टर 150 नोएडा
9. सेक्टर 27 व 28 नोएडा
10. ओमीक्रोन 3 सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा
11. महक रेजिडेंसी, अच्छेजा गांव, ग्रेटर नोएडा
12. जेपी विश टाउन सेक्टर 128 नोएडा 13. सेक्टर 44 नोएडा
14. गांव बिश्नोई पोस्ट दुजाना दादरी
15. सेक्टर 37 नोएडा
16. गांव घोड़ी बछेड़ा गौतम बुद्ध नगर 17. स्टेलर एमआई सोसाइटी ओमीक्रोन 3 ग्रेटर नोएडा
18. पाम ओलंपिया गौर सिटी 2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16,
19. सेक्टर 22 चौड़ा गांव नोएडा
20. ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93b नोएडा
21. सेक्टर 5, 8, जेजे कॉलोनी नोएडा 22. डिज़ाइनर पार्क, सेक्टर 62 नोएडा


आगरा- 22 हॉटस्पॉट


आगरा में कुल 22 हॉटस्पॉट्स / एपिसेंटर जो पहले से ही 14 अप्रैल, 2020 तक पूरी तरह से बंद किए गए हैं। बैंक और प्रतिष्ठान भी पूरी तरह बंद रहेंगे,मीडिया भी यहां प्रतिबंधित है। गहन गश्त, फायर ब्रिगेड, वाहन का उपयोग करते हुए मोपिंग (सेनेटाइजिंग) और ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। सेक्टर योजना लागू की जाएगी, केवल मूल न्यूनतम आपूर्ति बनाए रखा जाना है और उन इलाकों में केवल चुनिंदा सफाई कर्मचारियों को ही अनुमति दी जाएगी। बाहर कोई भी किसी भी हालत में बिना मास्क के नहीं निकलेगा। डोर स्टेप डिलीवरी के लिए ये 0562-2454209 नंबर जारी किया गया है।



वाराणसी- 4 हॉटस्पॉट


वाराणसी में भी लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरती जा रही है। वाराणसी में चार इलाके पहले से सील हैं। ये इलाके- बजरडीहा,मदनपुरा, लोहता और गंगापुर हैं। गंगापुर से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें एक की मौत हो गई है। लोहता से एक कोरोना पॉजिटिव, बजरडीहा में एक कोरोना पॉजिटिव महिला,
मदनपुरा इलाके से 2 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले। वाराणसी में कुल 9 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें दो मरीज ठीक हो चुके हैं। एहतियात के तौर पर चार इलाके पूरी तरह सील किए गए हैं।


लखनऊ- 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट


8 बड़े हॉटस्पॉट और 4 छोटे हॉटस्पॉट  चिन्हित हुए हैं।

बड़े हॉटस्पॉट में

  • कैंट थाना क्षेत्र में अलीजान मस्जिद का इलाका

  • वजीरगंज थाना क्षेत्र में मोहम्मदी मस्जिद का इलाका

  • कैसर बाग में फूल बाग मस्जिद का इलाका

  • कैसरबाग में ही नजर बाग मस्जिद का इलाका

  • सहादतगंज मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का इलाका

  • तालकटोरा में पीर मक्का मस्जिद के आसपास का इलाका

  • हसनगंज में त्रिवेणी नगर के खजूर वाली मस्जिद के आसपास का इलाका

  • गुडंबा में रजौली मस्जिद के आसपास का इलाका


चार छोटे हॉटस्पॉट में

  • विजय खंड गोमती नगर का इलाका

  • इंदिरा नगर में इकबाल अहमद क्लीनिक, मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया का आंशिक इलाका

  • खुर्रम नगर में अलीना एनक्लेव का आंशिक क्षेत्र

  • मड़ियाव में आईआईएम पावर हाउस के पास का इलाका रहेगा सील



मेरठ- 7 हॉटस्पॉट


मेरठ के 7 हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील किया गया है। बता दें कि परतापुर, मवाना, सरधना, शास्त्रीनगर, लिसाड़ीगेट और सिविल लाइन ये वो इलाके है जिनपर प्रशासन की पहले से ही पैनी नजर है । इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ते आंकड़े । आपको बता दे परतापुर में 14 जमाती आइसोलेट किए गए हैं, जिनमें से 4 पॉजिटिव पाये गए। मावन में 11 जमाती आइसोलेट किए गए, जिनमे से 6 पॉजिटिव पाये गये। सरधना में 9 जमाती आइसोलेट किए गए, जिसमें से 4 पॉजिटिव पाये गये। शास्त्री नगर में ही इकरामुल हसन महाराष्ट्र से आया था, जिसने अपने ही परिवार के 17 लोगों को संक्रमित किया । इसके अलावा सिविल लाइन में 2 पॉजिटिव मिले, दोनों बाहर से आये थे । इसके अलावा लिसाड़ी गेट और ब्रह्मपुरी से आज ही 45 लोगों को क्वारन्टीन किया गया है। फिलहाल मेरठ में अबतक 332 जमातियों को क्वारन्टीन किया गया है कुल 35 पॉजिटिव पेशेंट पाए गए हैं इसमें से एक की मौत भी हो चुकी है।


बुलंदशहर -3 हॉटस्पॉट


हॉटस्पॉट को लेकर बोले डीएम, जनपद को सील करने की बात बिल्कुल गलत है। केवल जनपद के ऐसे इलाकों को सील किया जा रहा है जहां से कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। जनपद में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए तीन हॉटस्पॉट बनाए गए हैं।1-वीरखेड़ा गांव थाना सिकंदराबाद, 2- मोहल्ला रुकनसराय थाना कोतवाली नगर सदर तहसील, 3-शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद के आसपास के इलाके तथा-मोहल्ला लोध राजपूतान, बंशीधर, अंसरियांन एवं आहनग्रान थाना जहांगीराबाद सम्मिलित है। तीन थानों के उक्त इलाकों को छोड़कर जनपद के अन्य भागों में लॉकडाउन पूर्व की तरह रहेगा बना।


फिरोजाबाद: 1 हॉटस्पॉट


आकाषवाणी रोड, दुर्गेश नगर, शीशग्रान मोहल्ला सील किया गया है। अब तक फिरोजाबाद में 6 जमाती और 3 नमाजी आए है। टोटल पॉजिटिव 9 केस सामने आए हैं।


बरेली-1 हॉटस्पॉट


बरेली में सुभाषनगर क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाया गया। सुभाषनगर में एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।  सुभाषनगर के 3 किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह सील किया गया।


सहारनपुर- 4 हॉटस्पॉट

हॉटस्पॉट एरिया, थाना चिलकाना - दुमझेड़ा, थाना कुतुबशेर - लोहानी सराय, ढोली खाल, थाना मंडी - यहिहिया शाह पक्का बाग, थाना जनकपुरी - हबीबगढ़, महीपुरा

15 जिलों के हॉटस्पॉट


मेरठ-7 हॉटस्पॉट
आगरा- 22 हॉटस्पॉट
गाजियाबाद- 13 हॉटस्पॉट
नोएडा- 12 हॉटस्पॉट
कानपुर-12 हॉटस्पॉट
वाराणसी- 4 हॉटस्पॉट
शामली-3 हॉटस्पॉट
मेरठ- 7 हॉटस्पॉट
बरेली-1 हॉटस्पॉट
बुलंदशहर-3 हॉटस्पॉट
बस्ती-3 दो थाने में हॉटस्पॉट
फिरोजोबाद- 1 हॉटस्पॉट
सहारनपुर-4 हॉटस्पॉट
महाराज-4 हॉटस्पॉट
सीतापुर- 1 हॉटस्पॉट
लखनऊ- 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट


यह भी पढ़ें:


Coronavirus: नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद समेत यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट पूरी तरह से सील; दूध-दवा से लेकर सब्जी सभी दुकानें बंद


Coronavirus कोरोना संक्रमण खत्म करने के लिए बनेगी स्टरलाइजेशन मशीन, AKTU और RMLIMS ने मिलाया हाथ