लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 15 जिलों के कुछ इलाकों को सील कर दिया है। ये वो इलाके हैं, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामाले सामने आए हैं। सरकार ने इन्हें हॉटस्पॉट का नाम दिया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, आगरा में कोरोना के सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट हैं। प्रदेश के 15 जिलों में कुल 105 हॉटस्पॉट हैं।
15 जिलों की सीलिंग की कार्रवाई के बाद अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी गुरुवार को इस बाबत सीनियर अधिकारियों की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि हॉटस्पॉट वाली जगहों पर मेडिकल, सेनिटाइज और डोर स्टेप डिलीवरी को ही पर्मीशन दी जाए बाकी सभी को रोका जाए ।
हॉटस्पॉट में दूध, फल, सब्जी की सप्लाई को लेकर भी अवनीश अवस्थी ने समीक्षा करने को कहा है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वो भी घर से न निकलें और सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि जितनी तेजी से बीमारी की रोकथाम होगी, उतनी जल्दी यह सबके लिए अच्छा होगा।
अपर प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोग मास्क का प्रयोग करें, गमछे से फेस को ढकें, चेहरो को ढकने के लिए दुप्पटे का भी प्रयोग किया जा सकता है और इन सभी बातों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने आरोग्य सेतु एप बनाया है। पूरे प्रदेश के लोगों से निवेदन है कि वो भी इसे डाउनलोड करें।
अवनीश अवस्थी ने कहा कि 188 के तहत 12236 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 39 हजार लोग पाबंद किए गए हैं। 1 करोड़ से ज्यादा वाहनों की चेकिंग हुई है और 5 करोड़ 61 लाख फाइन के रूप में जमा हुआ है। 26 हजार से ज्यादा औधोगिक इकाईयों ने वेतन का भुगतान कर दिया है। 11 लाख श्रमिकों को 1000 रुपये का भुगतान भी कर दिया गया है।
अवनीश अवस्थी ने बताया कि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए 42393 फल और सब्जी के वाहन/ ठेला गाड़ी इस वक्त सप्लाई में लगे हैं। 48526 डोर स्टेप वितरण के लिए गाड़ियां लगाई गई हैं और 1967 कम्युनिटी किचेन स्थापित किए गए हैं। 15 करोड़ लोगों के लिए खाद्यान्न की व्यवस्था कर दी गयी है। सीएम हेल्पलाइन का उपयोग भी तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक तब्लीगी जमात के काफी लोगों को चिन्हित किया गया है और कई लोगों पर कार्रवाई की गई है। 78 केस फेक न्यूज के मामले भी सामने आए हैं।
बता दें कि, इससे पहले अवस्थी ने कहा था कि मास्क पहनने को राज्य में अनिवार्य कर दिया गया है। अगर कोई बगैर मास्क के पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मास्क की पर्याप्त उपलब्धता के लिए सरकार पहले से काम कर रही है और इसकी कमी नहीं होगी। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा था कि वो घर में रहें और लॉकडाउन का पालन करें।