मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। कोरोना के चलते जहां देश में लॉकडाउन किया है वहीं पूरा देश इसका पालन भी कर रहा है। लेकिन ट्रेन और बसों के चक्का जाम के चलते अन्य राज्यों और जिलों में मजदूरी पेशा लोग पैदल ही अपने-अपने घरों की और प्रस्थान कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो बिना मेडिकल जांच के ही अपने गांव या घरों तक पहुंच गए हैं।


कुछ इसी तरह का मामला मुजफ्फरनगर के बघरा ब्लॉक के गांव हैदर नगर में देखने को मिला है। गांव में लगभग एक दर्जन ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया जो लोग लॉकडाउन का उलंघन करते हुए दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से लौटकर अपने घरो में छिपे हैं। वंही, ग्राम प्रधान भी ऐसी घटनाओं को छिपाने में पीछे नहीं है। जिला प्रशासन ने भी अब ऐसे मामलों को छिपाने वाले ग्राम प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है।



हरियाणा और दिल्ली से लॉकडाउन का उल्लंघन कर घर वापस लौटे दर्जनों व्यक्ति की सूचना पाकर जिला प्रसाशन अलर्ट मोड पर आ चुका है। जिला प्रसाशन ने ग्राम लेखपाल और मेडिकल टीम को तत्काल आदेशित करते हुए जांच के आदेश दीए हैं। वहीं, जांच में दोषी पाए जाने पर ग्राम प्रधान के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।