प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। संगम नगरी प्रयागराज में भी लॉकडाउन का खासा असर देखने को मिल रहा है। यहां ज्यादातर लोग घरों में ही रह रहे हैं, जिसकी वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। आवश्यक सेवाओं से जुड़े इक्का-दुक्का वाहनों को छोड़कर पूरे वक्त सड़कें सूनी रहती हैं।
प्रयागराज की पहचान गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के जिस त्रिवेणी संगम से है, वहां के घाटों पर तो दूर-दूर तक एक भी श्रद्धालु नजर नहीं आता। प्रयागराज शहर के अलग-अलग हिस्सों और संगम के घाटों पर लॉकडाउन के दौरान ड्रोन कैमरे के जरिए रखी जा रही है।
पिछले दिनों के मुकाबले पुलिस भी सख्त नजर आ रही है। प्रशासनिक अफसर खुद लगातार भ्रमण कर हालात का जायजा ले रहे हैं। सरकारी अमले ने लोगों से लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने और खुद को सुरक्षित रखने की अपील की है। अफसरों का कहना है कि बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।