बांदा, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। एक तरफ जहां यूपी सरकार ने कई जिलों को सील कर दिया गया है तो वहीं बांदा में कई मोहल्ले वालों ने स्वयं अपना मोहल्ला सील कर लिया है। मोहल्ले के लोगों ने बाहरी व्यक्ति की आवाजाही की रोक के लिए बकायदा बैनर लगाए हैं और बैरिकेडिंग भी लगाई है।
करोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। बांदा जिले में भी अब तक कोरोना के 2 मरीज सामने आ चुके हैं। महामारी को देखते हुए बांदा के आधा दर्जन मोहल्ले ऐसे हैं जहां लोगों ने खुद ही अपना मोहल्ला सील कर लिया है। मोहल्ला सील होने के बाद यहां आवाजाही पूरी तरफ से रोक दी गई है।
स्थानीय लोगों ने मोहल्लों की गलियों में बकायदा बैनर लगाए हैं, जिसमें साफ लिका है कि मोहल्ले में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। लोगों का कहना है कि इस समय पूरे देश में कोरोना को लेकर भय का माहौल है, ऐसे में हमें खुद ही सतर्क रहने की जरूरत है।
लोगों ने यह भी कहा कि मोहल्लों की गलियों को लॉक करने के पीछे का मकसद बाहरी व्यक्ति को प्रवेश से रोकना है। इस तरह के कदम से लॉकडाउन को बल मिलता है और इस तरह की जागरूकता अन्य जिलों के लिए मिसाल भी बन सकती है।